ETV Bharat / state

फजीहत पर भी गुम हैं अश्विनी चौबे, प्रतिनिधि से कहलवाया- एंबुलेंस नहीं 'मोबाइल यूनिट सेवा' का हुआ उद्घाटन

author img

By

Published : May 16, 2021, 8:24 PM IST

एंबुलेंस विवाद को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की ओर से सफाई दी गई है. अश्विनी कुमार चौबे के प्रतिनिधि की ओर से कहा गया है कि तेजस्वी यादव और मुन्ना तिवारी को पता ही नहीं है कि अश्विनी चौबे ने मेडिकल मोबाइल यूनिट सेवा का शुभारंभ किया गया है न कि एंबुलेंस का उद्घाटन किया है.

Ashwini Kumar Choubey
Ashwini Kumar Choubey

पटना: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के बाद अब बीजेपी के एक और सांसद एंबुलेंस विवाद में घिर गए हैं. अब इस पूरे मामले पर अश्विनी चौबे की ओर से पक्ष रखा गया है. बीजेपी के नेता परशुराम चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले पर सफाई दी है.

अश्विनी कुमार चौबे के एक प्रतिनिधि ने एंबुलेंस मामले पर सफाई दी. उनका कहना था कि तेजस्वी यादव घर बैठे केवल ट्वीट करते हैं. आपदा में राजद और कांग्रेस के नेता राजनीति चमका रहे हैं. तेजस्वी यादव और मुन्ना तिवारी को पता ही नहीं है कि अश्विनी चौबे ने मेडिकल मोबाइल यूनिट सेवा का शुभारंभ किया गया है न कि एंबुलेंस का उद्घाटन किया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के बाद कांग्रेस भी अश्विनी चौबे पर हमलावर, पूछा- 'हर बार नई एंबुलेंस थी तो कहां है बाकी 15 एंबुलेंस'

'कोरोना संक्रमण काल में जनता के लिए शुरू किए सेवा को एंबुलेंस के उद्घाटन का बताकर बिहार की जनता को गुमराह करने का काम किया है. वे राघोपुर की जनता को खुद कोरोना जैसे समय में भंवर में छोड़कर घर में बैठकर आराम फरमा रहे हैं. क्या तेजस्वी यादव यह नहीं चाहते हैं कि कोरोना संक्रमण काल में गांव की जनता को एम्स पटना के विशेषज्ञ डॉक्टर उनको चिकित्सीय परामर्श दें? क्या वे नहीं चाहते कि गांव में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा मिले? राजद और कांग्रेस ने हमेशा जनता को ठगने का काम किया है': परशुराम चतुर्वेदी, बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के बाद कांग्रेस भी अश्विनी चौबे पर हमलावर, पूछा- 'हर बार नई एंबुलेंस थी तो कहां है बाकी 15 एंबुलेंस'

बक्सर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी बक्सर के विकास कार्य में बाधा पैदा करने का निरंतर प्रयास करते हैं. लगातार पिछले कुछ दिनों से सदर विधायक जनहित में राष्ट्रीय स्तर पर प्रारम्भ किये गए विभिन्न योजनाओं और कार्यों का विरोध करके अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है और जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.