ETV Bharat / state

तेजस्वी के CM उम्मीदवारी को कांग्रेस ने नकारा, प्रभारी सचिव ने कहा- ये महज काल्पनिक सवाल

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 11:47 PM IST

कांग्रेस ने तेजस्वी के नेतृत्व पर नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए पूछे गए सवाल को काल्पनिक करार दिया. कांग्रेस के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के लिए घोषित करना, एक हाइपोथिटकल प्रश्न है, जिसका जवाब पार्टी भविष्य में देगी.

वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रदेश प्रभारी सचिव

पटना: बिहार में कमजोर कांग्रेस अपने सबसे मजबूत सहयोगी आरजेडी को आंख दिखाती नजर आ रही है. कांग्रेस को राजद के नेता तेजस्वी यादव का नेतृत्व मंजूर नहीं है. प्रदेश प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने बयान देते हुए तेजस्वी के नेतृत्व पर उठे सवाल को काल्पनिक करार दिया है.

जहां एक ओर राजद ने तेजस्वी यादव को अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर रखा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस इस पर संगठन का पाठ पढ़ा रही है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीजेंद्र सिंह राठौर को तेजस्वी का नेतृत्व मंजूर नहीं है. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए राठौर ने कहा कि किसी के भी नेतृत्व का चुनाव संगठन से होता है. उन्होंने एक और सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के लिए घोषित करने का कांग्रेस समर्थन करे, ये एक हाइपोथिटकल प्रश्न है, इसका जवाब भविष्य में दिया जाएगा. जाहिर तौर पर कांग्रेस का तेजस्वी पर इस तरह का बयान राजद के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रदेश प्रभारी सचिव

तेजस्वी नेतृत्व पर सवाल क्यों
गौरतलब है कि बिहार में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव ने ही किया था. इस चुनाव में कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की तो दूसरी ओर राजद, रालोसपा, हम और वीआईपी का खाता तक नहीं खुल सका था. इसके चलते कांग्रेस कहीं न कहीं तेजस्वी नेतृत्व पर सवाल उठा रही है.

एक्टिव मोड में हैं तेजस्वी...
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे. वहीं, तेजस्वी ने जबरदस्त कम बैक करते हुए सरकार को घेरने का काम किया है. तेजस्वी ने सबसे पहले पटना जंक्शन स्थित दूध मंडी को हटाए जाने का विरोध किया. वहीं, सोमवार को उन्होंने गोलंबर स्थित फल मंडी को हटाए जाने के विरोध में आवाज बुलंद की. वहीं, पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान में भी तेजस्वी लगातार भाग ले रहे हैं. रविवार को आयोजित सदस्यता अभियान में उन्होंने प्रेस वार्ता कर सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. ऐसे में तेजस्वी विस चुनाव के लिए अपने सीएम पद की दावेदारी की प्रबल हुंकार भरते दिख रहे हैं.

Intro:बिहार में कमजोर कांग्रेस अपने सबसे मजबूत सहयोगी दल को आंख दिखा रही है। राजद के नेता तेजस्वी यादव का नेतृत्व कांग्रेस को मंजूर नहीं है।


Body:दरसअल राजद द्वारा तेजस्वी यादव को अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का प्रत्याशी घोषित किया गया है। लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व पर कांग्रेस संगठन का पाठ पढ़ाती है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजेंद्र सिंह राठौर को तेजस्वी का नेतृत्व मंजूर नहीं।


Conclusion:राठौर कहते हैं कि किसी का भी नेतृत्व का चुनाव संगठन के द्वारा होता है। पत्रकार के द्वारा पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि तेजस्वी कारण मुख्यमंत्री की घोषणा का कांग्रेस का समर्थन एक ह्यपोथेटिकल प्रश्न है।
कांग्रेस का तेजस्वी पर इस तरह का बयान राजद के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.