ETV Bharat / state

UP में JDU से गठबंधन पर BJP शीर्ष नेतृत्व उचित समय पर लेगा निर्णय, सरकार BJP की ही बनेगी- रामकृपाल यादव

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 6:29 PM IST

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ram Kripal Yadav) ने 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. इस बार भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अधिक सीटें मिलेंगी.

रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव

नई दिल्ली/पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ram Kripal Yadav) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर JDU से गठबंधन पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उचित समय पर निर्णय लेगा.

इसे भी पढ़ें: Cyclone Yaas: तूफान से बर्बाद फसलों का सांसद रामकृपाल यादव ने लिया जायजा

बीजेपी ने शुरू की चुनाव की तैयारी
रामकृपाल यादव ने कहा कि बीजेपी मजबूती से यूपी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. पहली बार के मुकाबले इस बार और ज्यादा सीटें बीजेपी उत्तर प्रदेश में जीतेगी. यूपी में अपना दल समेत कुछ और छोटे दलों से बीजेपी का गठबंधन बना रहेगा. यूपी में हर वर्ग के लोगों का समर्थन बीजेपी को प्राप्त है.

देखें रिपोर्ट.

'पीएम मोदी खुद पिछड़ी जाति से आते हैं. पीएम को हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है. हो सकता है कि यूपी में जदयू से बीजेपी का गठबंधन हो जाए. लेकिन इस पर आखिरी निर्णय बीजेपी का आलाकमान लेगा. यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनना तय है.' -रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: रामकृपाल यादव ने CM नीतीश को लिखा पत्र, बोले- 'पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाए सरकार'

पिछड़ी जाति और किसान योगी से नाराज
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि यूपी चुनाव जदयू जरूर लड़ेगी. पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर लड़ना चाहती है. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. केसी त्यागी ने कहा है कि पिछड़ी जाति और किसानों ने यूपी में बीजेपी और केंद्र में मोदी की सरकार बनवाई, लेकिन यह दोनों योगी सरकार से नाराज हैं.

पिछड़े वर्ग की राय नहीं लेती है सरकार
केसी त्यागी ने कहा कि पिछड़े वर्ग को यूपी सरकार में जितना प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. बड़े निर्णयो में भी यूपी सरकार पिछड़े वर्ग की राय नहीं लेती है. कृषि कानूनों के चलते यूपी के किसान नाराज हैं. यूपी में जदयू 200 सीटों पर लड़ेगी तो ज्यादा टिकट किसानों और पिछड़े वर्ग के लोगों को दिया जायेगा. कुर्मी कुशवाह वोट बैंक पर जदयू की अच्छी पकड़ है. इनकी आबादी यूपी में करीब 15% है. साथ ही उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार पिछड़े के सबसे बड़े नेता हैं तो इसका लाभ बीजेपी को मिलेगा.

Last Updated : Jun 30, 2021, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.