ETV Bharat / state

Bihar Politics: नए राज्यपाल से JDU को काफी उम्मीद, बोले मंत्री- बिहार को चलाने में होंगे मददगार

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 4:06 PM IST

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज शुक्रवार को बिहार के 41 वें राज्यपाल के रूप में राजभवन में आयोजित समारोह में पद की शपथ ले ली. राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि बिहार को चलाने में मददगार होंगे. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नए राज्यपाल से उम्मीद है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में बेहतर माहौल बनेगा.

राज्यपाल
राज्यपाल

नए राज्यपाल से उम्मीद.

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज शुक्रवार को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल पद की शपथ ले ली. पटना उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर और बिहार सरकार के कई मंत्री पहुंचे थे. वहीं नेता प्रतिपक्ष विधानसभा विजय सिन्हा और नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः Patna News : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने लिया बिहार के राज्यपाल पद की शपथ

शिक्षा व्यवस्था का बेहतर वातावरण बनाने की उम्मीदः राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि बिहार को चलाने में मददगार होंगे. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नए राज्यपाल से उम्मीद है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में बेहतर माहौल बनेगा. पूर्व के राज्यपालों ने शिक्षा में जो सुधार किया है उसे आगे बढ़ाएंगे. विश्वविद्यालयों में जो सेशन लेट हैं उसको नियमित करेंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि शिक्षा मंत्री, राज्यपाल के साथ मिलकर बिहार में शिक्षा व्यवस्था का बेहतर वातावरण बनाने का प्रयास करेंगे.

राज्य सरकार से बेहतर संबंध की उम्मीदः राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से पहले बिहार के राज्यपाल फागू चौहान थे. वो करीब साढ़े 3 साल से ज्यादा समय तक बिहार के राज्यपाल रहे. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को लेकर वो काफी चर्चा में रहे थे. वहीं मुख्यमंत्री के साथ भी फागू चौहान के संबंध अच्छे बताये जाते हैं. गुरुवार को बिहार के 40 वें राज्यपाल फागू चौहान को मुख्यमंत्री ने विदाई दी थी. ऐसे में अब लोगों की नजर इस पर टिकी है कि नए राज्यपाल के राज्य सरकार से कैसे संबंध रहते हैं.

"नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज पद की शपथ ले ली है. हमलोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. उम्मीद है कि नये राज्यपाल बिहार को चलाने में मददगार होंगे"- श्रवण कुमार, मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.