ETV Bharat / state

Weather Report: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और गरज के साथ बारिश

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 5:42 PM IST

राजधानी में बारिश
राजधानी में बारिश

बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. राजधानी पटना में भी तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 3 से 4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. वहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.

पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी समेत कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है. तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) ने पहले ही बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.

पिछले 2 दिनों की बात करें तो मानसून की सक्रियता थोड़ी अधिक देखने को मिल रही है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई है. दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, जिस वजह से राजधानी वासियों को गर्मी से राहत मिली है.

ये भी पढ़ें- पटना में दिखा बिजली गिरने का अद्भुत नजारा, सहम गए घरों में लोग, देखें वीडियो

दो दिन पहले भी बारिश
वैसे तो पिछले कई दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई है, लेकिन 2 दिन पहले भी सबसे अधिक बारिश राजधानी पटना में 146 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. रविवार बाद से ही मौसम का मिजाज फिर से बदला है. मौसम विभाग ने पहले ही बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.

वज्रपात के साथ बारिश
वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में आने वाले 3 से 4 दिनों के दौरान मौसम की स्थिति इसी प्रकार रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की भी संभावना है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल और जहानाबाद जिले के कुछ भागों में दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में लोगों को किसी पक्के मकान में चले जाना चाहिए. वहीं, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में मानसून की सक्रियता, इस साल सामान्य से 130 प्रतिशत अधिक बारिश का रिकॉर्ड

मानसून की सक्रियता
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बताया है कि जून महीने में मानसून की सक्रियता अधिक रहेगी, लेकिन इसके बावजूद तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं, जुलाई महीने से मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आएगी और इस बार मानसून सामान्य से थोड़ा कम लगभग 95% दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.