ETV Bharat / state

ट्रेनों के सुचारू परिचालन को लेकर एक्शन में रेलवे, इंजनों में लगाए जाएंगे फॉग डिवाइस

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 4:55 PM IST

ठंड के मौसम में ट्रेन का सही से परिचालन हो, इसके लिए सभी इंजनों में फॉग डिवाइस लगाया जा रहा है. फॉग डिवाइस से ड्राइवर को यह जानकारी मिलती है कि उनका सिग्नल कब आने वाला है.

पटना
पटना

पटना: ठंड के मौसम में ट्रेनों की लेट होने की ज्यादा संभावना बढ़ जाती है. इसको लेकर इस बार पटना रेलवे जोन एक्सन में दिख रही है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड के लिए सेमिनार का आयोजन किया. इसमें सेफ्टी के साथ-साथ कई जानकारियां दी गई.

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि ठंड के समय ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए कई बिंदुओं पर काम किया गया है. ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड के लिए सेफ्टी सेमिनार का आयोजिन कर सेफ्टी संबंधित कई जानकारियां दी गई. उनके समस्याओं को भी सुना गया, उनकी समस्याओं के समाधान पर भी बात की गई.

पेश है रिपोर्ट

'फॉग डिवाइस लगाए जाएंगे'
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक बताया कि ठंड के मौसम में ट्रेन का सही से परिचालन हो, इसके लिए सभी इंजनों में फॉग डिवाइस लगाया जा रहा है. फॉग डिवाइस से ड्राइवर को यह जानकारी मिलती है कि उनका सिग्नल कब आने वाला है. फॉग के समय सुरक्षित परिचालन के लिए ट्रेनों के स्पीड का भी निर्धारण किया गया है.

ये भी पढ़ें: नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

'ठंड में स्पीड होगी कम'
डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि पटना से मुगलसराय तक ऐबसोल्यूट ब्लॉक सिस्टम माना जाता है. इस सिस्टम में फॉगी वेदर डेंस हो तो 60 से ज्यादा स्पीड से ट्रेन नहीं चल सकती है. जरूरत पड़ा तो मैक्सिमम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति हावर से भी नीचे किया जा सकता है. अभी जो ट्रेन 100-110 किलोमीटर प्रति आवर की रफ्तार से चल रही है उनकी रफ्तार घट जाएगी.

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची

  • 14003/04- नई दिल्ली - मालदा टाउन
  • 12873/74- आनंद विहार - हटिया
  • 14617/18- बनमंखी - अमृतसर
  • 13345/46- वाराणसी - सिंगरौली
  • 11105/06- झांसी - कोलकाता
  • 23345/46- चोपन - शक्तिनगर
  • 13151/52- कोलकाता - जम्मूतवी
  • 13119/20- सियालदह - आनंद विहार
  • 14223/24- राजगीर - वाराणसी
  • 12369/70- हावड़ा - हरिद्वार
  • 12327/28- हावड़ा - देहरादून
  • 63233- पटना - वाराणसी मेमू
  • 63236- वाराणसी - पटना मेमू
Intro:ठंड के मौसम में ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे प्रबंधन ने कई तैयारियां की हैं. पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ निलेश कुमार ने बताया कि ठंड के समय ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए कई बिंदुओं पर काम किया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का अलग-अलग सेफ्टी सेमिनार आयोजित कर उन्हें सेफ्टी संबंधित कई जानकारियां दी गई साथ ही उनके समस्याओं को भी सुना गया जिससे वह रूबरू होते हैं और उनकी सलाह भी ली गई. उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन पर अलग-अलग ड्राइवर और गार्ड के लिए स्पेशल सेमिनार का आयोजन कराया गया इसके साथ ही बार प्रमंडल में भी ट्रेनों के गार्ड का एक सेमिनार आयोजित कराया गया जिसमें वह भी मौजूद रहे और कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे. सुरक्षा संबंधी मानकों पर खरा उतरने के लिए गार्ड और ड्राइवर को इंफॉर्मेशन होना काफी जरूरी है.


Body:पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में ट्रेन का सही से परिचालन हो इसके लिए सभी इंजनों में फॉग डिवाइस लगाया जा रहा है. फॉग डिवाइस से ड्राइवर को यह जानकारी मिलती है कि उनका सिग्नल कब आने वाला है.

स्पीड भी की गई है निर्धारित
स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने बताया कि फॉग के समय सुरक्षित परिचालन के लिए ट्रेनों के स्पीड का भी निर्धारण किया गया है. अगर फॉग ज्यादा डेंस है तो वहां ट्रेन 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा नहीं चलाई जा सकती. उन्होंने बताया कि पटना से मुगलसराय तक ऐबसोल्यूट ब्लॉक सिस्टम माना जाता है और इस सिस्टम में फॉगी वेदर डेंस हो तो 60 से ज्यादा स्पीड से ट्रेन नहीं चल सकती है. जरूरत पड़ा तो मैक्सिमम स्पीड 60 किलोमीटर पर हावर से भी नीचे किया जा सकता है. अभी जो ट्रेन 100-110 किलोमीटर पर आवर की रफ्तार से चल रही है उनकी रफ्तार घट जाएगी.


Conclusion:16 दिसंबर से 31 जनवरी तक सप्ताह में 1 दिन रद्द रहेंगी यह ट्रेनें
स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने बताया कि पटना से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 2393 बुधवार को रद्द रहेगी और दिल्ली से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी.
उन्होंने बताया कि रांची से पटना आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी वहीं पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी शुक्रवार को रद्द रहेगी.
उन्होंने बताया कि पटना मथुरा एक्सप्रेस को भी शुक्रवार को रद्द किया गया है और अन्य भी कई ट्रेनें हैं जिन का परिचालन सप्ताह में 1 दिन रद्द कर अन्य ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए रास्ता बनाया गया है.

19 जोड़ी ट्रेन को सप्ताह में 1 दिन रद्द रखा गया है वही 11 जोड़ी ट्रेन और दो अन्य ट्रेनों को 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक पूर्णतया रद्द रखा गया है.

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची

14003/04- नई दिल्ली - मालदा टाउन
12873/74- आनंद विहार - हटिया
14617/18- बनमंखी - अमृतसर
13345/46- वाराणसी - सिंगरौली
11105/06- झांसी - कोलकाता
23345/46- चोपन - शक्तिनगर
13151/52- कोलकाता - जम्मूतवी
13119/20- सियालदह - आनंद विहार
14223/24- राजगीर - वाराणसी
12369/70- हावड़ा - हरिद्वार
12327/28- हावड़ा - देहरादून
63233- पटना - वाराणसी मेमू
63236- वाराणसी - पटना मेमू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.