ETV Bharat / state

बिहार की जनता को राबड़ी देवी ने दी बधाई, जानें क्यों

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 3:24 PM IST

पटना में पहले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 958 रु थी वो अब बढकर 983 रु हो गई है. इसी को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार की जनता को बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Rabri Devi interrupted the people of Bihar on LPG Price Hike
Rabri Devi interrupted the people of Bihar on LPG Price Hike

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) की पत्नी राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) ने बिहार की जनता को बधाई दी है. राबड़ी देवी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 1000 होने पर डबल इंजन सरकार में विश्वास जताने वाले बिहार की जनता को बधाई दी है.

राबड़ी देवी ने ट्वीट किया- बिहार में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 1000 रुपये होने पर डबल इंजन सरकार में विश्वास जताने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई. महंगाई क्या अब डायन से इनकी बुआ बन गयी है?

  • बिहार में रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत लगभग 1000₹ होने पर डबल इंजन सरकार में विश्वास जताने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई।

    महंगाई क्या अब डायन से इनकी बुआ बन गयी है? pic.twitter.com/NzpF6YTNim

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) September 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि आज से यानी 1 सितंबर से रसोई गैस के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की गई है. पटना में पहले जहां 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 958 रुपये थी वो अब बढ़कर 983 रुपये हो गई है. घरेलू गैस सिलेंडरों में 25 रुपये की वृद्धि (Domestic gas price hike) की गई है. वहीं दूसरी ओर नन डोमेस्टिक 5 किलोग्राम वाला छोटे सिलेंडर की कीमत में भी 9 रुपये की वृद्धि की गई है. पहले यह सिलेंडर 353.50 रुपये का था जो बढ़कर 362.50 रुपये हो गया है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले फाइनैंशल ईयर 2020-2021 में एलपीजी की खपत 276 लाख टन रही. 2021 के मार्च तक एलपीजी की खपत 7.3 प्रतिशत बढ़ी थी. भारत अपनी खपत का 50 प्रतिशत से अधिक विदेश से आयात करता है. प्राइस रिवाइजिंग पैटर्न के चलते रोज सुबह 6 बजे एलपीजी की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के रेट के हिसाब से बदलती रहती है. एलपीजी के रेट इंपोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) के आधार पर तय होते हैं. आईपीपी का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों से होता है. सऊदी अरामको की ओर से तय मानक के आधार पर रेट निर्धारित होते हैं.

ये भी पढ़ें- घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़े, जानिए अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

जब गैस देश में आ जाती है तो एलपीजी कंपनियां देश में बॉटलिंग, स्थानीय ढुलाई, मार्केटिंग कॉस्ट, ओएमसी के लिए मार्जिन, डीलर कमीशन और जीएसटी आदि जोड़कर गैस की कीमत तय करती है. 14.2 किलो के एक सिलेंडर पर कुल डीलर डिस्ट्रीब्यूशन कमीशन 61.84 रुपये है. इसमें इस्टैब्लिशमेंट चार्ज 34.24 रुपये और डिलवरी चार्ज 27.60 रुपये शामिल है. एलपीजी ( LPG) सिलेंडर पर कुल 5 प्रतिशत जीएसटी लगती है. 2.5 पर्सेंट केंद्र सरकार और 2.5 पर्सेंट राज्य सरकार वसूलती है.

अपने बिल को ध्यान से देखें. बेस प्राइस के नीचे सीजीएसटी और एसजीएसटी के रेट लिखे होते हैं. हर शहर में एलपीजी की कीमत अलग-अलग होती है. यह कीमत सप्लाई करने वाली कंपनी पर निर्भर करती है. हर शहर में एलपीजी की कीमत अलग-अलग होती है. यह कीमत सप्लाई करने वाली कंपनी पर निर्भर करती है.

पढ़ें : क्या बीपीसीएल निजीकरण के बाद सब्सिडी वाली एलपीजी की बिक्री जारी रखेगी?

केद्र सरकार का कहना है कि गैस के एक सिलेंडर पर ग्राहकों को 291.48 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 312.48 रुपये प्रति सिलिंडर की सब्सिडी दी जा रही है.

पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, अगर आपकी इनकम 10 लाख है तो आप रसोई गैस की सब्सिडी पाने के हकदार नहीं हैं. चूंकि आपका गैस कनेक्शन, बैंक अकाउंट और आधार से लिंक है. आपने KYC के जरिये इसकी जानकारी दी है, इसलिए यह सिस्टम से छिपा नहीं है. अगर पति और पत्नी मिलकर भी 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें LPG सब्सिडी नहीं मिलेगी.

अगर आपकी इनकम 10 लाख से नीचे हैं, फिर भी LPG पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं आ रही है तो ऐसा आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होने के कारण हो सकता है. गैस सब्सिडी के लिए आपको अपनी Gas Agency में जाकर आवेदन देना होगा. इस आवेदन में आपको लिखना होगा कि आपको सब्सिडी की जरूरत है और आप इसके पात्र हैं.. इसका प्रूफ देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.