ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद संजय सिन्हा पर बनी भोजपुरी फिल्म रिलीज, 3 बच्चों की संघर्ष की है कहानी

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:50 PM IST

पुलवामा अटैक में शहीद हुए मसौढ़ी के लाल संजय सिन्हा के जीवन पर बनी फिल्म मसौढ़ी के सिनेमाघर में आज रिलीज हो गई है. शहीद संजय सिन्हा पर आधारित भोजपुरी फिल्म "ई हमार हमार चुनौती बा" के निर्माता एवं निर्देशक मंजय सिंह हैं.

bhojpuri film released
bhojpuri film released

पटना: पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवान शहीद संजय सिन्हा पर आधारित भोजपुरी फिल्म "ई हमार हमार चुनौती बा" फिल्म को मसौढ़ी के संध्या टॉकीज में रिलीज किया गया है. इस मौके पर शहीद संजय सिन्हा के पत्नी और पुत्र ने नारियल फोड़कर विधिवत इसका उद्घाटन किया.

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद पर बनी भोजपुरी फिल्म रिलीज

यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर वैक्सीन ले जाने वाली गाड़ी हुई खराब, धक्का देने पर हुई स्टार्ट

शहीद पर बनी फिल्म रिलीज
इस फिल्म के सभी कलाकार इस मौके पर उपस्थित रहे. बताया जाता है कि इस फिल्म में संजय सिन्हा को पिता के रूप में दिखाया गया है जिनके 3 बच्चे है, जो काफी संघर्ष कर आगे बढ़ते हैं और यह पूर्ण रूप से सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है. आज के कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर, अतुल अवस्थी, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के प्रभारी विश्व रंजन,गायक देवराज मुन्ना, मृत्युंजय पांडे, सोनू सहारा समेत कई लोग शामिल हुए.

पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे संजय सिन्हा
पुलवामा अटैक में शहीद हुए शहीद संजय सिन्हा पर आधारित भोजपुरी फिल्म को शुक्रवार को मसौढ़ी के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.

यशहीद के नाम पर यह फिल्म बनाई गई है. जिसमें आज के युवाओं को देश की सेवा के लिए प्रेरणा दिया गया है. जहानाबाद एवं मुंबई के कई कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है. सिंगर के रूप में उदित नारायण समेत कई बड़े नामचीन संगीतकार इसमें संगीत दिए हैं.- मंजय सिंह, निर्माता एवं निर्देशक, भोजपुरी फिल्म

यह भी पढ़ें- शहीद के नाम पर सरकार नहीं बना पाई सड़क, ग्रामीणों ने चंदा कर पीसीसी रोड का किया निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.