ETV Bharat / state

थाने में पिटाई से हुई अशोक मांझी की मौत, धनरूआ थाना प्रभारी पर दर्ज हो मुकदमा: CPIML

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 11:03 PM IST

raw
raw

पटना में शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार अशोक मांझी की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. इस बात से आक्रोशित परिजनों ने भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास (CPI-ML MLA Gopal Ravidas) के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और घंटों सड़क को जाम रखा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र में भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest Against Police) किया गया. इस दौरान सांडा गांव के पास तकरीबन 3 घंटे तक सड़क जाम रहा. दरअसल अशोक मांझी नाम के व्यक्ति को धनरूआ पुलिस ने शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसकी मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक को पुलिस ने थाने में बर्बरतापूर्वक पीटा था. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों की मांग है कि धनरूआ थाना प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही अविलंब थाना प्रभारी पद से बर्खास्त किया जाए.

यह भी पढ़ें: सुपौल में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, शव की शिनाख्त किए बगैर दाह संस्कार करने का आरोप

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने धनरूआ थाना (Dhanarua Police Station) अंतर्गत घंटों सड़क को जाम रखा. ऐसे में जाम को तुड़वाने मौके पर पांच थानों की पुलिस पहुंची. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटना के ग्रामीण इलाकों में पुलिस शराब के नाम पर छापेमारी करके गरीब जनता को परेशान करती है. जिसका ताजा उदाहरण सांडा गांव के अशोक मांझी का मामला है. जिसमें पुलिस ने बर्बरतापूर्वक रैवया अपनाते हुए मृतक की थाने में जोरदार पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई.

उन्होंने धनरूआ थाना प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही कहा कि गया जिले में जिस तरह से तुगलकी कारनामा हुआ है, उसी तरह से धनरूआ के सांडा गांव निवासी अशोक मांझी के साथ बरबरता तरीके से पिटाई की गई है. इधर, मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बर्बरता पूर्वक पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई. प्रदर्शन में जुटे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी. साथ ही पुलिस पर शराब के नाम पर फंसाने का आरोप भी लगाया.

यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन एक साथ तीन दुकान में लाखों की चोरी, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.