ETV Bharat / state

Bihta Municipal Council : कार्यालय के बाहर तालाबंदी कर उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों ने दिया धरना

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 7:59 PM IST

बिहटा नगर परिषद के बाहर धरना
बिहटा नगर परिषद के बाहर धरना

बिहटा नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी कर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. कार्यालय के मुख्य द्वार पर उपाध्यक्ष सहित कई वार्ड पार्षदों ने धरना दिया. उनका आरोप था कि नगर परिषद कार्यालय में जो भी प्रस्ताव पारित किए जाते हैं उसका उल्टा काम किया जाता है. पढ़ें, विस्तार से.

बिहटा नगर परिषद के बाहर धरना.

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा को जब से नगर परिषद बनाया गया तब से अक्सर अधिकारों को लेकर विवाद हो रहा है. बिहटा नगर परिषद की उपाध्यक्ष दीपिका सिंह के नेतृत्व में आज शनिवार 30 सितंबर को नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद और वार्ड प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय धरना नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर दिया गया. सभी ने मुख्य द्वार पर तालाबबंदी कर कामकाज को पूरी तरह से ठप कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime : बिहटा में वार्ड पार्षद के बेटे पर फायरिंग, घर के पास ही अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोपः बिहटा नगर परिषद की उपाध्यक्ष दीपिका सिंह ने बताया कि आज हम सभी वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर एक दिवसीय धरना दिया. अगर इसी तरह रवैया नगर परिषद कार्यालय बिहटा का रहा तो आने वाले समय में इससे बड़ा आंदोलन होगा. दीपिका सिंह और वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों ने नगर परिषद बिहटा के अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी पर कई आरोप लगाये.

"नगर परिषद कार्यालय में तमाम विकास योजनाओं को लेकर बैठक की जाती है, लेकिन बैठक में जो भी सहमति होती है उसका उल्टा कार्य होता है. जिसको लेकर हम सभी लोग काफी परेशान हैं. इस संबंध में पटना डीएम को भी लिखित शिकायत की है और आश्वासन मिला है कि इसकी जांच की जाएगी."- दीपिका सिंह, बिहटा नगर परिषद की उपाध्यक्ष

योजनाओं को पलट दिया जा रहाः बता दें कि नगर परिषद कार्यालय में जो भी प्रस्ताव पारित किए जाते हैं उसका उल्टा किया जा रहा है. नगर परिषद की उपाध्यक्ष और कई वार्ड पार्षदों ने परिषद कार्यपालिका अधिकारी और अध्यक्ष पर ये आरोप लगाये हैं. धरना स्थल पर मौजूद वार्ड नंबर 12 के पार्षद प्रतिनिधि माधव कुमार ने बताया कि बिहटा नगर परिषद कार्यालय में अधिकारों का हनन किया जा रहा है. बैठक में विकास योजनाओं को लेकर कई बातें होती है अचानक से पलट दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.