ETV Bharat / state

कुशल युवा प्रोग्राम की छठे वर्षगांठ पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 6:57 PM IST

16 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में कुशल युवा कार्यक्रम (sixth anniversary of Kushal Yuva Program) के छठे वर्षगांठ का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेता को आमंत्रित किया गया है. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

कुशल युवा प्रोग्राम के छठे वर्षगांठ पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन
कुशल युवा प्रोग्राम के छठे वर्षगांठ पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

पटना: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन (Bihar Skill Development Mission) के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम (Skilled Youth Program) के छठे वर्षगांठ के मौके पर इस साल प्रशिक्षुओं की संख्या को दोगुना करने का संकल्प लिया जाएगा. इस मिशन के छठे वर्षगांठ के मौके पर 16 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में भव्य कार्यक्रम (sixth anniversary of Kushal Yuva Program in patna) आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है. कार्यक्रम को लेकर के कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को पटना में प्रेस वार्ता की गई और कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें- नालंदा: 'आर्थिक हल युवाओं के बल' पर सेमिनार, छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण

युवाओं को दिया जा रहा है तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण: कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर ओनर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़े जाने के लिए श्रम संसाधन विभाग बिहार के तहत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर क्रियाशील है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी के समय विभिन्न ब्लॉक में कुल 1792 कुशल युवा केंद्र संचालित हो रहे हैं. जहां युवाओं को तकनीकी कौशल से प्रशिक्षित किया जा रहा है. अब तक 12 लाख युवाओं को तकनीकी कौशल से प्रशिक्षित किया जा चुका है और 6 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है. जो विभिन्न कौशल प्रशिक्षण केंद्र में रजिस्टर्ड है.

4 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य: प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना के कारण बीते 2 वर्षों में प्रशिक्षण का कार्य थोड़ा सुस्त पड़ गया था. लेकिन इस बार 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. जिसमें शपथ लिया जाएगा कि आने वाले वर्षों में इसकी संख्या दोगुनी की जाए और अगले 4 वर्षों तक प्रदेश में एक करोड़ युवाओं को तकनीकी कौशल से प्रशिक्षित किया जाए. जो कुशल युवा कार्यक्रम का लक्ष्य है. यह प्रोग्राम अपने आप में अनोखा है, जिसमें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत सरकार और तमाम कुशल युवा केंद्र के संचालक मिलकर एक सामूहिक प्रयास कर रहे हैं.

सात निश्चय योजना के तहत शुरु हुआ था यह प्रोग्राम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत 'आर्थिक हल युवाओं को बल' के तहत यह प्रोग्राम शुरू हुआ और सात निश्चय पार्ट टू के तहत बिहार की समृद्धि युवा का विकास में भी इसे प्राथमिकता से रखा गया है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा अन्य प्रदेशों में भी जाकर अपने बेहतर जीविकोपार्जन के लिए इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और कई युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के तरफ आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2022: BPSC ने ड्रग इंस्पेक्टर के रिक्त पदों निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Last Updated : Dec 7, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.