ETV Bharat / state

राष्ट्रपति बनने के बाद चौथी बार बिहार पहुंचे रामनाथ कोविंद, जमकर हुआ स्वागत

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 4:47 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद चौथी बार पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत (President Welcome at Patna Airport) किया गया. इस दौरान उनकी अगवानी करने राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan), विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे. वहीं, विधान परिषद के सभापति और बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने एयरपोर्ट उनका स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति के पटना आगमन की जोरशोर से तैयारी, विधानसभा शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार 9 नवंबर 2017 को कृषि रोड मैप का शुभारंभ करने आये थे. नीतीश सरकार का यह तीसरा कृषि रोडमैप था. इसके बाद राष्ट्रपति 15 नवंबर 2018 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा और एनआईटी पटना के दीक्षांत समारोह में भाग लेने बिहार आए थे. तीसरी बार 25 अक्टूबर 2019 को राजगीर भ्रमण पर वह बिहार पहुंचे थे और अब चौथी बार तीन दिवसीय दौरे पर पटना आए हैं.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि राष्ट्रपति बनने से पूर्व वह 8 अगस्त 2015 से 19 जून 2017 तक बिहार के राज्यपाल थे. 2017 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये जाने के बाद वे सीधे राजभवन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. लिहाजा उनका बिहार से विशेष लगाव है.

राष्ट्रपति के तीन दिवसीय दौरे को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहार विधानसभा और राष्ट्रपति जहां जाएंगे जिसमें हनुमान मंदिर, खादी मॉल, बुद्ध स्मृति पार्क और पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा सभी जगहों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को लेकर 244 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.

वहीं, राष्ट्रपति के विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को कई इलाकों में यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है. आम लोगों के लिए कई रूट में बदलाव किया गया है. 22 अक्टूबर को 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की संचालन समिति की बैठक

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम को भी न्योता देंगे स्पीकर

इसे भी पढ़ें: भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक

इसे भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा में लगाएंगे बोधि वृक्ष

इसे भी पढ़ें: बोले अशोक चौधरी- बिहार विस में बनेगा अशोक स्तंभ, शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.