ETV Bharat / state

पटना: त्योहार पर भी हो रहा जलजमाव का असर, सादगी से मनाया जाएगा रावण दहन

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 7:01 PM IST

रावण वध समारोह के दौरान इस्कॉन के वृंदावन से रशियन कलाकार इसबार यहां आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे. हालांकि, पटना में जलजमाव को देखते हुए कमेटी ने यह पर्व सादगी और प्रतीकात्मक ढंग से मनाने का फैसला किया है.

रावण दहन की तैयारी शुरू

पटना: हर साल की तरह इस साल भी पटना के गांधी मैदान में रावण दहन आयोजित होगा. आगामी 8 अक्टूबर को दशहरा कमेटी की ओर से रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. रावण दहन को लेकर इस बार यहां खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

रावण वध समारोह के दौरान इस्कॉन के वृंदावन से रशियन कलाकार इसबार यहां आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे. हालांकि, पटना में जलजमाव को देखते हुए कमेटी ने यह पर्व सादगी और प्रतीकात्मक ढंग से मनाने का फैसला किया है. इसबार यहां आतिशबाजी भी कम देखने को मिलेगी.

PATNA
ढक कर रखा गया है पुतला

बरसात के कारण ढक कर रखा गया है पुतला
बारिश के मौसम को देखते हुए कमेटी ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को प्लास्टिक से ढक कर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक आयोजन से एक घंटा पहले उसे निकाला जाएगा. दर्शकों के लिए भी यहां खास तैयारी की जा रही है. अभी से ही हर ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता अरविंद राठौर की रिपोर्ट

यह है पुतलों की ऊंचाई
इस बार रावण का पुतला 75 फीट, कुंभकरण 70 फीट और मेघनाथ 65 फीट के बनाये गए हैं. बहरहाल, पटना में जलजमाव के कारण इस बार दुर्गा पूजा भी फीका-फीका नजर आ रहा है. पिछले दिनों गांधी मैदान में भी 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ था. लेकिन, रावण दहन के कारण इसे पंप लगाकर निकाला गया है.

PATNA
आयोजक ने दी जानकारी

अलर्ट पर प्रशासन
रावण दहन कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. गांधी मैदान में अस्थायी थाना खोला गया है. जिला प्रशासन लगातार पूजा कमेटी के साथ मीटिंग कर रहा है ताकि कोई चूक ना हो जाए. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और माननीय राज्यपाल मौजूद रहेंगे.

Intro:राजधानी पटना में जलजमाव को देखकर इस बार सादगी के साथसिर्फ प्रतीकात्मक जले गा रावण ,काम होगी आतिशबाजी,रशियन कलाकार होंगे शामिल , चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग 4 लाख की होगी भीड़...


Body:पटना---- हर साल की भांति इस साल भी पटना के गांधी मैदान में रावण का होगा पुतला दहन दशहरा कमेटी के तत्वाधान में 8 अक्टूबर को गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया गया है जहा इस्कॉन के वृंदावन से रशियन कलाकार इस आयोजन में मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे लेकिन इस बार खास बात यह है कि पटना में जलजमाव को देखते हुए कमेटी ने यह पर्व सादगी से प्रतीकात्मक ढंग से मनाने का फैसला किया है और कम आतिशबाजी करने का निर्णय भी लिया है इस बार बरसात के मौसम को देखते हुए रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को प्लास्टिक से ढक कर रखा गया है और आयोजन से एक घंटा पहले उसे निकाला जाएगा रावण का पुतला इस बार 75फिट तो कुंभकरण 70 फिट और मेघनाथ 65 फिट के बनाये गए है आपको बता दें कि पटना में जलजमाव के कारण इस बार दुर्गा पूजा कुछ फीका फीका रहा है गांधी मैदान में भी 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ था लेकिन रावण दहन के लिए इसे पंप लगाकर निकाला गया है रावण दहन के कार्यक्रम में हर साल लगभग चार लाख लोग इस आयोजन को देखने आते हैं जिसको देखते हुए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है और गांधी मैदान में अस्थाई थाना खोला गया है जिला प्रशासन लगातार पूजा कमेटी के साथ मीटिंग कर के कोई कमी नहीं रह जाए इसको देख रही है आपको बता दे कि इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और माननीय राज्यपाल मौजूद रहते हैं



Conclusion: पिछली बार से सबक लेते हुए इस बार भी जिला प्रशासन मेला देखने आए दर्शकों के जाने के बाद ही वाहनों का परिचालन करेगा आपको बता दें कि कुछ साल पहले रावण दहन के बाद ही भगदड़ के कारण बहुत लोगों की जान गई थी

पटना से ईटी भारत के लिए अरविंद राठौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.