ETV Bharat / state

बिहार में लव जिहाद पर बने कानून, जेडीयू विरोध नहीं करे समर्थन: प्रेम रंजन पटेल

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:09 PM IST

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्यार के नाम पर मासूम लड़कियों, महिलाओं को झूठा झांसा देकर फंसा लिया जाता है. जीवन बर्बाद कर दिया जाता है. इन सब को रोकने की बहुत जरूरत है.

Prem Ranjan Patel
Prem Ranjan Patel

नई दिल्ली: बिहार बीजेपी के प्रवक्ता व सीनियर लीडर प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बिहार में भी लव जिहाद पर कानून बनना चाहिए. बिहार में इसकी जरूरत है. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित बीजेपी शासित अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी लव जिहाद पर कठोर कानून बनना चाहिए.

'प्यार के नाम पर मासूम लड़कियों, महिलाओं को झूठा झांसा देकर फंसा लिया जाता है. उनका जीवन बर्बाद कर दिया जाता है. इन सब को रोकने की बहुत जरूरत है. बीजेपी चाहती है कि महिलाएं, लड़कियां सुरक्षित रहें. उनको किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. झूठे प्यार में फंसा कर उनके जीवन से खेलने का हक किसी को नहीं है': प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी

देखें रिपोर्ट...

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जदयू इसका विरोध नहीं करे, बल्कि इसका समर्थन करे. दोनों पार्टियां मिलकर बातचीत करें और बिहार में एक मजबूत कानून बने. यह समय की मांग है.

ये भी पढ़ें: 20 में हर दिन हुए 8 मर्डर, 'ट्रिपल सी' के लिए CM नीतीश का क्या है ACTION?

जेडीयू लव जिहाद कानून के खिलाफ में है. जदयू की तरफ से बयान आया था कि इस तरह के कानून से समाज में नफरत फैलती है. लेकिन प्रेम रंजन पटेल ने इस तरह के कानून की मांग की है. उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल, धारा 370, आर्टिकल 35ए सहित कई मुद्दों पर जदयू का बीजेपी से मतभेद था. लेकिन बीजेपी ने जब इन मुद्दों पर एक्शन लिया तो जेडीयू ने समर्थन किया था. उम्मीद है की लव जिहाद के कानून पर समर्थन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.