ETV Bharat / state

'पार्टी लाइन से अलग होकर बयानबाजी करते थे, इसलिए पार्टी ने राजीव रंजन को निकाला'- BJP

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:18 PM IST

Prem Ranjan Patel said BJP expelled Rajeev Ranjan from Party
Prem Ranjan Patel said BJP expelled Rajeev Ranjan from Party

बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन (BJP expelled Rajeev Ranjan from Party) को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बड़ा आरोप लगाया है कि पार्टी के लाइन से अलग होकर बयानबाजी कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रवक्ता का बयान

पटना: बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन (State Vice President Rajeev Ranjan) को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने राजीव रंजन को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया (Sanjay Jaiswal expelled Rajeev Ranjan from BJP) है. राजीव रंजन लगातार पार्टी के लाइन से अलग होकर बयानबाजी करते थे. बिहार में जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई भारतीय जनता पार्टी लगातार उनके परिजन के मुआवजा की मांग कर रही है. जबकि पार्टी में रहकर राजीव रंजन लगातार मुआवजा का विरोध करते थे.

ये भी पढ़ेंः 2024 की तैयारियों में जुटी BJP, विस्तारकों को दी गई अहम जिम्मेदारी, उत्तर भारत के 92 सीटों पर विशेष नजर

पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित: बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP spokesperson Prem Ranjan Patel) ने कहा कि हम लोगों ने कई बार उन्हें मना किया कि पार्टी चाहती है कि जहरीली शराब से छपरा में जिन लोगों की मौत हुई है. उनके परिजन को मुआवजा मिले. उसको लेकर पार्टी के बड़े नेता भी लगातार बयान दे रहे थे लेकिन राजीव रंजन लगातार इसके विरोध में बयानबाजी करते नजर आ रहे थे. यही कारण रहा कि पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.



"पार्टी ने 29 दिसंबर को ही उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया था और उसके बाद 29 दिसंबर की देर रात ही उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. हम मानते हैं कि पार्टी में रहकर अगर पार्टी का जो एजेंडा है. उसके विरोध में कोई भी व्यक्ति बयान देता है तो वह गलत है और जिस तरह का बयान शराबबंदी को लेकर वह दे रहे थे. निश्चित तौर पर वह पार्टी लाइन से अलग था. इसीलिए पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है." :- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

बिहार बीजेपी के लिए बन सकते हैं परेशानीः प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन का मुखर होना 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. फिलहाल बीजेपी बिहार में खुद को कई जगहों पर कमजोर महसूस करती है. इन क्षेत्रों में या तो पार्टी के लोकसभा चुनाव में हार हुई है या फिर पार्टी चुनाव नहीं लड़ी है. हाल ही में हर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से विस्तारक नियुक्त किए गए हैं. विस्तारक के कंधों पर पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, इस बीच बिहार बीजेपी पर ये आरोप कार्यक्रताओं के लिए निराशा हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.