प्रशांत किशोर बोले, 'जनता जाग गई तो सारे समीकरण ध्वस्त हो जाएंगे'

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 9:06 PM IST

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ()

Bihar Politics बिहार में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Poll strategist Prashant Kishor) की जनसुराज यात्रा ने 550 किलोमीटर की दूरी तय कर 48वें दिन पूर्वी चंपारण पहुंचीं. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ताकत किसी नेता या दल की नहीं बल्कि आपके वोट की ही है. उन्होंने इशारों इशारों में विरोधियों पर निशाना भी साधा और कहा कि, अगर जनता जाग गई तो सारे समीकरण ध्वस्त हो जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Political strategist prashant kishor) अपनी जन सुराज पदयात्रा के 48 वें दिन यानी शुक्रवार की शुरूआत पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया पंचायत से की. वे इस दौरान जनता से बात करते हुए कहा कि जन सुराज पदयात्रा पश्चिम चंपारण में 550 किलोमीटर से अधिक पैदल चलने के बाद, पूर्वी चंपारण (If the public wakes up, all the equations will collapse) के पहाड़पुर पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश राज्यसभा में BJP की कर रहे मदद और बिहार में गठबंधन बना कर ठग रहे: पीके

पूर्वी चंपारण पहुंचे प्रशांत किशोर : जन सुराज पदयात्रा के 48 वें दिन की शुरूआत पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया पंचायत के सतभेरवा गांव स्तिथ जन सुराज पदयात्रा शिविर सभा से हुई. शिविर में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, कि नेता आते हैं तो वह दिखाते हैं कि उनकी ताकत कितनी है, उसके साथ लोग कितने हैं.

''हमारा यह अभियान अपनी ताकत दिखाने का नहीं है, यह अभियान है जनता को उनकी ताकत का एहसास कराने का. आपको आपके एक-एक वोट की कीमत को समझनी होगी. आपके राज्य की तिजोरी की चाबी किसको देनी है, यह आपका वोट निर्धारित करता है. जब आप अपने घर की तिजोरी की हिफाजत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के हाथों में उसे सौंपते हैं, तो फिर पूरे राज्य की तिजोरी किसी गलत व्यक्ति के हाथ में कैसे सौंप सकते हैं.''- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकर

इसे भी पढ़ेंः नीतीश भरोसे के लायक नहीं, बिहार के भविष्य के लिए अब नए विकल्प की जरूरत: प्रशांत किशोर

'जनता जाग गई तो सारे समीकरण ध्वस्त हो जाएंगे': पश्चिम चंपारण की धरती को छोड़ने से पूर्व स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जनशक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है, इसलिए एक बार जनता फिर से जाग गई तो सारे समीकरण ध्वस्त हो जायेंगे और जनता की जीत होगी.

'अस्पताल, स्कूल, सड़कें आपके वोट देने से ही बनेंगे' : प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ जनता को यह बताना है कि आपकी सारी समस्याओं का समाधान आपका वोट निर्धारित करेगा. ताकत किसी नेता या दल की नहीं बल्कि आपके वोट की ही है. अस्पताल, स्कूल, सड़कें आपके वोट देने से ही बनेंगे. आपका रोजगार भी आपका वोट ही तय करेगा. अगर आप सही व्यक्ति को वोट देंगे तो सब विकास होगा गलत व्यक्ति को वोट देंगे तो 5 साल कितना भी सरकार को कोस ले, कुछ नहीं बनेगा. पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर प्रखंड पहुंचने पर प्रशांत किशोर का युवाओं और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.

Last Updated :Nov 18, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.