ETV Bharat / state

पंजाब सीएम अमरिंदर के मुख्य सलाहकार बने प्रशांत किशोर, तनख्वाह लेंगे मात्र ₹1

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:01 PM IST

पंजाब सरकार ने प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का प्रिंसिपल एडवाइजर नियुक्त किया है. सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा.

principal advisor to punjab cm
principal advisor to punjab cm

चंडीगढ़/पटना : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 2022 में कांग्रेस के चुनाव अभियान को आकार देने के लिए अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया. किशोर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि किशोर ने उनके अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि किशोर ने यहां आकर मदद करने में अपनी खुशी जाहिर की है.

  • Happy to share that @PrashantKishor has joined me as my Principal Advisor. Look forward to working together for the betterment of the people of Punjab!

    — Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर मुख्य सलाहकार के तौर पर मेरे साथ जुड़ गए हैं. पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं.

यह भी पढ़ें - ममता बनर्जी का बड़ा दावा- बिहार में जल्द गिरेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट थी कि रणनीतिकार ने राज्य में कांग्रेस के कैंपेन को संभालने से इनकार कर दिया है. बता जें कि प्रशांत किशोर इस पद के लिए मात्र एक रुपये तनख्वाह लेंगे.

पंजाब सरकार का पत्र.
पंजाब सरकार का पत्र.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की, जिन्होंने उन पर (किशोर को काम पर रखने का) फैसला छोड़ दिया था.

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने वर्ष 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी.

वर्तमान में किशोर की कंपनी, इंडियन पालिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मदद कर रही है.

किशोर ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के लिए अभियान की कमान संभाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.