ETV Bharat / state

मसौढ़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 8:02 PM IST

मसौढ़ी में 76वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया. इस मौके पर अनुमंडल प्रशासन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. सम्मान पाकर पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है. हम ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.

मसौढ़ी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
मसौढ़ी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम (Independence Day Program In Masaurhi) आयोजित किए गए. मुख्य कार्यक्रम अनुमंडल प्रशासन की ओर से गांधी मैदान में आयोजित किया गया था. जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पुलिसकर्मी सम्मानित (Policemen Honored For Excellent Work) किए गए. सम्मान पाकर सभी पुलिसकर्मी के हौसले बुलंद दिखे. उन्होंने कहा कि वे सम्मान पाकर बेहद खुश है. आगे भी इसी जज्बे के साथ देश और आम जनता की सेवा करेंगे.

यह भी पढ़ें: पटना के गांधी मैदान में निकाली गई 9 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला पुरस्कार


देशभक्ति गीतों से गूंजा मैदान: इससे पहले यहां गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान देशभक्ति गीत और भारत माता के जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा. परेड का भी आयोजन किया गया था. इसके बाद अनुमंडल प्रशासन ने महिला पुलिस बटालियन को सम्मानित किया. साथ ही वैसे पुलिसकर्मी जिन्होंने अपने जांबाजी दिखा कर लोगों की मदद की है, उन्हें भी मेडल देकर नवाजा गया. अनुमंडल प्रशासन के अनुसार पुलिस जवान 24 घंटा लोगों की सुरक्षा में लगे रहते हैं. उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना बेहद जरूरी है.

'कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे': सम्माम पाने वाले पुलिसकर्मियों में मसौढ़ी थाना के सब इंस्पेक्टर रणविजय कुमार, जावेद खान, प्रीति कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. सम्मान पाकर पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम इसके लिए अनुमंडल प्रशासन को आभार देते हैं. और मसौढ़ी वासियों का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सम्मान पाकर हमारी और भी जिम्मेवारी बढ़ गयी है. अब अपनी जिम्मेदारियों और दायित्व के प्रति इमानदारी पूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.