ETV Bharat / state

दीपावली को लेकर अलर्ट मोड में बिहार पुलिस, जगह-जगह की जा रही छापेमारी

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:08 PM IST

बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम के बाद होने वाली संभावित रंजिश और दीपावली त्योहार से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय ने कमर कस ली है. किसी भी तरह की हिंसा से निपटने के लिए सभी जिले के एसपी, एसएसपी और थानेदारों को अलर्ट किया गया है. पूरे प्रदेश में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं.

पटना
पटना

पटना: कोई भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश अगर करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और त्योहारों का मौसम होने की वजह से ये ठोस कदम उठाये जा रहे हैं.

बिहार के चुनाव परिणाम के बाद रंजिश की घटनाएं हो सकती हैं. इसे लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है.

बिहार में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

बिहार में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिले के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सोने चांदी की दुकानों से लेकर बड़े कॉम्प्लेक्स और भीड़ वाली जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. सभी थानेदारों को ऑन रोड रहने के निर्देश दिये गये हैं. दीपावली त्योहार के दौरान मुख्य चौक चौराहों से लेकर गली मोहल्ले तक पुलिस की चौकसी रहेगी

दीपावली के मद्देनजर चौकसी
दीपावली के मद्देनजर चौकसी

दीपावली के मद्देनजर चौकसी
पुलिस मुख्यालय के अनुसार धनतेरस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अलग-अलग इलाकों में मुस्तैद रहेगी. भीड़ वाले इलाकों में खासकर नजर रखी जा रही है. पुलिस मुख्यालय की मानें तो पर्व-त्योहार के मद्देनजर राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान हाल में जेल से छूटे अपराधियों पर भी पुलिस अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं.

जगह जगह की जा रही छापेमारी
जगह जगह की जा रही छापेमारी

चुनाव परिणाम आने के बाद रंजिश की आशंका
पुलिस का मानना है कि चुनाव के बाद आपसी रंजिश मेंं असामाजिक तत्व त्योहार का फायदा उठाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. लिहाजा कई जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को रखा जाएगा. बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस गश्ती भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.