ETV Bharat / state

खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई

author img

By

Published : May 19, 2021, 6:45 PM IST

Updated : May 19, 2021, 7:28 PM IST

police head quarter taking action against sand illegal business
police head quarter taking action against sand illegal business

बिहार में कोरोना महामारी के बीच पुलिस की मिलीभगत से अवैध बालू खनन किया जा रहा है. खनन विभाग ने पुलिस मुख्यालय को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि जिलों में पुलिस की मिलीभगत से बालू खनन किया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई की जाए.

पटना: बिहार में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लागू है. लेकिन कई जिलों में बालू का अवैध खनन हो रहा है. इसको लेकर खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर ने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए हरजोत कौर ने बताया कि बालू खनन बंद होने के बाद भी पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. पत्र मिलने के बाद बिहार पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी ने ईटीवी भारत के सवालों पर कहा कि लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम'

खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर ने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद और रोहतास जिले में अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है. इस पर पुलिस मुख्यालय ने एक्शन लेते हुए भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बालू खनन में लगे 38 वाहनों को जब्त किया गया.

police head quarter taking action against sand illegal business
अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई

खान एवं भूतत्व विभाग के पत्र पर कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने इस मामले में पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से लिखे पत्र के मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पुलिस की मिलीभगत का आरोप सही नहीं है. पुलिस खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारियों को सहयोग कर रही है. राज्य सरकार की नीति के अनुसार पुलिस मुख्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. अगर कोई भी पुलिसकर्मी अवैध बालू खनन में संलिप्त पाए जाएंगे तो उन पर विभाग के साथ-साथ विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.

जितेंद्र कुमार , एडीजी

'पुलिस अधिकारियों को दिया गया निर्देश'
इसके अलावा एडीजी ने कहा कि भोजपुर, सारण, औरंगाबाद और अरवल जिलों में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि खनन विभाग के अधिकारियों को मदद के साथ-साथ खुद से भी निगरानी रखी जाए, ताकि बालू के अवैध खनन को रोका जा सके.

Last Updated :May 19, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.