ETV Bharat / state

पटनाः पैसे के लेन-देन में अगवा युवक को पुलिस ने किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:01 PM IST

पैसे के लेन-देन के मामले में इंद्रजीत और निखिल ने हथियार के बल पर एलएन मिश्रा पेट्रोल पंप के पास से अनुज का अपहरण कर लिया था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और अनुज को बरामद कर लिया.

patna
patna

पटनाः राजधानी से अपहरण का मामला सामने आया है. जहां पैसे के लेन-देन के विवाद में बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक स्थित एलएन मिश्रा पेट्रोल पंप से अनुज नामक युवक का अपहरण कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनुज कुमार को वैशाली के बिद्दुपुर इलाके से बरामद कर लिया है.

पेट्रोल पंप से युवक का अपहरण
पुलिस की माने तो इंद्रजीत और निखिल ने रुपये लेन देन के मामले में करमलीचक इलाके के रहने वाले अनुज नाम के युवक को हथियार के बल पर एलएन मिश्रा पेट्रोल पंप के पास से बंधक बना कर अपहरण कर वैशाली के बिद्दुपुर में उसे कैद कर रखा गया था. जहां पीड़ित परिजनों की ओर से अपहरण की शिकायत किये जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और बिददुपुर इलाके के एक घर में छापेमारी कर अपहृत अनुज को बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस दोनों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गौरतलब है कि पैसे के लेन-देन के मामले में इंद्रजीत और निखिल ने हथियार के बल पर एलएन मिश्रा पेट्रोल पंप के पास से अनुज का अपहरण कर लिया था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और पुलिस ने बड़ी मुस्तेदी से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और अनुज को बरामद कर लिया.

पटनाः राजधानी से अपहरण का मामला सामने आया है. जहां पैसे के लेन-देन के विवाद में बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक स्थित एलएन मिश्रा पेट्रोल पंप से अनुज नामक युवक का अपहरण कर लिया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनुज कुमार को वैशाली के बिद्दुपुर इलाके से बरामद कर लिया है.

पेट्रोल पंप से युवक का अपहरण
पुलिस की माने तो इंद्रजीत और निखिल ने रुपये लेन देन के मामले में करमलीचक इलाके के रहने वाले अनुज नाम के युवक को हथियार के बल पर एलएन मिश्रा पेट्रोल पंप के पास से बंधक बना कर अपहरण कर वैशाली के बिद्दुपुर में उसे कैद कर रखा गया था. जहां पीड़ित परिजनों की ओर से अपहरण की शिकायत किये जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और बिददुपुर इलाके के एक घर में छापेमारी कर अपहृत अनुज को बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस दोनों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गौरतलब है कि पैसे के लेन-देन के मामले में इंद्रजीत और निखिल ने हथियार के बल पर एलएन मिश्रा पेट्रोल पंप के पास से अनुज का अपहरण कर लिया था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और पुलिस ने बड़ी मुस्तेदी से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और अनुज को बरामद कर लिया.

Intro:निखिल और इंद्रजीत ने पैसे को लेन-देन के कारण कर्मलीचक निवासी अनुज को अपहरण किया है पुलिस ने परिजनों की बात पर अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसन्धान में जुट गई पुलिस की माने तो सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है ।फिलहाल अपरहित अनुज को शकुशल बरामद कर अपहरनकर्ता को ग्रिफ्तार कर मामले की जाँच की जा रही है।Body:स्टोरी:- दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक-05-02-2020
एंकर :- पटना सिटी-पैसे के लेन देन के विवाद में पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक स्थित L N मिश्रा पेट्रोल पम्प से अनुज नामक युवक का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया।जहाँ पुलिस की टीम ने अपहृत अनुज कुमार को बैशाली के बिद्दुपुर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया । पुलिस की माने तो इंद्रजीत और निखिल ने रुपये लेन देन के मामले में करमलीचक इलाके के रहने वाले अनुज नाम के युवक को हथियार के बल पर L N मिश्रा पेट्रोल पम्प के पास से बंधक बना कर अपहरण कर बैशाली के बिद्दुपुर में उसे कैद कर रखे हुए था। जहाँ पीड़ित परिजनों द्वारा अपहरण की शिकायत किये जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बिददुपुर इलाके के एक घर मे छापेमारी कर अपहृत अनुज को बरामद कर लिया। अनुज की बरामदगी के बाद परिजनों में मचा कोहराम शांत हो गया है। बही पुलिस दोनों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर पूरे मामले में कड़ी पूछ ताछ कर रही है।
बाइट:-बी. के. सिह ( बाईपास थाना के दारोगा )Conclusion:पटनां पुलिस की मुस्तेदी से बाईपास थाना के करमलीचक निवासी अनुज कुमार को वैशाली के बिद्दूपुर से सहकुशल बापसी कर ली।गौरतलब है कि पैसे लेन-देन के मामले में इंद्रजीत और निखिल ने हथियार के बल पर एलएन मिश्रा पेट्रोल पंप के पास हथियार के बल पर पेट्रोल पम्प के पास से ही अपहरण कर लिया जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और पुलिस ने बड़ी मुस्तेदी से अपहरण कर्ता को ग्रिफ्तार कर लिया और अनुज को सकुशल बापसी कर ली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.