ETV Bharat / state

सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किया जा रहा जागरूक, लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की गई अपील

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 8:44 PM IST

पटना सरस मेला में नगर निगम की ओर से गीला और सूखा कचरा का अलग-अलग निष्पादन (Solid Waste Management ) को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों से घरों में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट अपनाने की अपील की गई. पढ़ें पूरी खबर..

सरस मेला में जागरूकता कार्यक्रम
सरस मेला में जागरूकता कार्यक्रम

पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान में सरस मेला चल रहा है. ऐसे में पटना नगर निगम की ओर से सरस मेला में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जागरूकता अभियान (Awareness Program On Solid Waste Management ) चलाया जा रहा है. इस दौरान सूखा और गीला कचरा के प्रबंधन के फायदे के बारे में लोगों को बताया गया और इसे अपने-अपने घरों में अपनाने की अपील की. सरस मेला को जीरो वेस्ट इवेंट मेला के रूप में मनाया जा रहा है. बताते चलें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए पटना नगर निगम की ओर से कई तैयारियां की गई है. इसी कड़ी में जीरो वेस्ट इंवेट के रूप में पटना सरस मेला परिसर को कचरे से मुक्त रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-अनोखा डिवाइस: इधर-उधर कचरा फेंका तो डस्टबिन कहेगी-'Please use me'


नगर निगम योजनाओं की दी गई जानकारीः सरस मेला परिसर में आंगुतको को जागरूकता के साथ-साथ पटना नगर निगम का हेल्पलाइन नंबर, बरतन बैंक, अलग-अलग डस्टबिन सहित आम जनों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही मेला परिसर में विभिन्न प्रकार के डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल और विशेष सफाई की व्यवस्था पटना नगर निगम द्वारा की गई है.



मेला परिसर में लगाया गया है प्रोसेसिंग प्लांटः जीरो वेस्ट इवेंट के तौर पर सरस मेले में आए लोगों द्वारा उत्पन्न कचरे के निष्पादन की व्यवस्था मेला परिसर में ही की गई है. आम जनों से अलग-अलग डस्टबिन में कचरा डालने की अपील की जा रही है इसके साथ ही कचरे के निष्पादन के लिए प्लांट भी लगाया गया है जहां कचरे को अलग कर प्रोसेस किया जा रहा है. सूखा कचरा कलेक्ट करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा लिए टीम लगाई गई है, जो इन कचरों को प्रोसेसिंग के लिए भेजेगी जिससे इसका फिर से उपयोग किया जा सके. इसके साथ ही गीले कचरे की प्रोसेसिंग के लिए प्लांट लगाया गया है, जिसे मेले के दौरान एकत्रित किया जाने वाला गीला कचरे वहीं प्रोसेस किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.