ETV Bharat / state

सातवें चरण से पहले पालीगंज में PM की रैली, विरोधियों पर साधा निशाना

author img

By

Published : May 15, 2019, 11:28 AM IST

Updated : May 15, 2019, 4:51 PM IST

पीएम मोदी के सभा स्थल से 500 गज पहले ही वाहनों को रोक दिया गया. सभा में शामिल होने वाले लोगों की हैंड मेटल और डोर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पटना: पीएम मोदी ने आज बिहार में सभा की. पटना से सटे पालीगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मोदी ने पश्चिमी बंगाल की ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने दावा किया है कि दोबारा केंद्र में एनडीए की ही सरकार बन रही है.

रामकृपाल के लिए मांग रहे वोट
नरेंद्र मोदी पालीगंज में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. पटना पुलिस ने भी रैली की सुरक्षा के लिए जबरदस्त तैयारी की. बम निरोधी दस्ता, डॉग स्क्वायड की टीम के अलावा एंटी सबोटाज टीम की तैनाती की गई.

सुरक्षा कड़ी
पीएम मोदी के सभास्थल से 500 गज पहले ही वाहनों को रोक दिया गया. सभा में शामिल होने वाले लोगों की हैंड मेटल और डोर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई. साथ ही सभा में किसी तरह के सामान ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी.

बिहार में पीएम की कितनी सभाएं हुईं
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को बक्सर और सासाराम में भी चुनावी सभा को संबोधित किया था. चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी का बिहार में यह आठवां चुनावी दौरा है. इसके पहले पीएम ने 2 अप्रैल को जमुई, गया, भागलपुर, अररिया सहित कुल 8 जगहों पर चुनावी सभा की थी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 15, 2019, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.