ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम में आई कमी, यहां जाने क्या है आपके शहर का रेट?

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 6:46 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price In Bihar) जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत 109.23 रुपये और डीजल का दाम 95.88 रुपये है. यहां जानें अपने शहर का रेट...

पटना: बिहार में आज 31 अक्टूबर मंगलवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल के दाम में 10 पैसा और डीजल के रेट में 9 पैसे की कमी आई है. जिसके मुताबिक आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.23 रुपये और डीजल की कीमत 95.88 रुपये है. वहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां भी पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल के दाम में 28 पैसे की कमी हुई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल का दाम 94.32 रुपये है.

ये भी पढ़ें:Petrol Diesel Price Today: बिहार में तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने क्या है आपके शहर का रेट?

जिले में पेट्रोल का दाम: भोजपुर-107.89 रुपये, सिवान-108.62 रुपये, गया-107.31 रुपये, दरभंगा-107.91, समस्तीपुर-107.60 रुपये, किशनगंज-109.35 रुपये, मधुबनी-108.86 रुपये, मुजफ्फरपुर -108.06 रुपये, भागलपुर-108.30, पूर्णिया-108.71 रुपये, वैशाली -107.30 रुपये, औरंगाबाद-108.68 रुपये, बांका-108.00 रुपये.

जिले में डीजल की कीमत: दरभंगा-94.65 रुपये, गया-95.04 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.78 रुपये, किशनगंज- 95.99 रुपये, समस्तीपुर-94.35 रुपये, भोजपुर-94.65 रुपये, सिवान-95.32 रुपये, भागलपुर-95.01 रुपये, पूर्णिया- 96.39 रुपये, मधुबनी- 95.53 रुपये, वैशाली-94.09 रुपये, औरंगाबाद-95.38 रुपये, बांका-94.73 रुपये.

यहां भी जान सकते हैं तेल के दाम: राज्य में जारी पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए इस दिए गए नंबर 9224992294 पर एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद आपके जिले में जारी तेल की कीमतों की जानकारी तुरंत मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जाएगी. इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल की वेबसाइट पर भी तेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.