ETV Bharat / state

थम गई थी जिंदगी, Etv भारत ने की मदद, लोग बोले- Thank You

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 5:21 PM IST

यूं तो पटना के पॉश इलाकों में युद्ध स्तर पर जलनिकासी का काम किया गया. लेकिन राजधानी के कई ऐसे इलाकों में आज भी जलजमाव है, जहां प्रशासन आज भी सोया हुआ है. ऐसे में लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से मदद की गुहार लगाई थी.

impact

पटना: राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश के बाद हुए जलजमाव को लेकर आम से लेकर खास तक परेशान रहे. वहीं, कई इलाकों में आज भी स्थिति दयनीय है. ईटीवी भारत ने ऐसे इलाकों में जाकर लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाने का काम किया है. बात करें, मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-61 स्तिथ साहू कॉलोनी की तो यहां ईटीवी भारत की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां पहुंच जल निकासी से लेकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया.

दो दिन पहले स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी. हमारे संवाददाता इस बाबत जलजमाव के बीच जाकर लोगों की मुसीबतों से सरोकार किया. वहीं, खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व डिप्टी मेयर समेत कई विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने जल निकासी के लिए सख्त निर्देश दिए.

भरा हुआ है पानी
भरा हुआ है पानी

कई जगह अभी भी है जलजमाव...
ईटीवी भारत लगातार ऐसे इलाकों पर नजर बनाए हुए है, जहां सरकार का ध्यान नहीं जा रहा. पॉश इलाकों की बात करें तो राजेंद्र नगर में युद्ध स्तर पर जलनिकासी का काम किया गया. वहीं, पटना सिटी वार्ड नंबर-61 साहू कॉलोनी इलाके के हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तो हुआ है लेकिन जल जमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है.

क्या बोले लोग, देखिए खास रिपोर्ट

लोगों ने दिया धन्यवाद...
जलजमाव से पीड़ित लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. लोगों का कहना है, 'ईटीवी भारत के माध्यम से उनकी तकलीफों का सरोकार हुआ है. कोई सुनने वाला नहीं था. खबर के प्रकाशित होते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.'

कुछ यूं थे हालात-अभी भी नहीं है राहत
कुछ यूं थे हालात-अभी भी नहीं है राहत

तेजी से डाउनलोड हो रहा ऐप
वन नेशन, वन ऐप पर आधारित ईटीवी भारत छोटी से छोटी खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित करता है. हमारा वीडियो बेस न्यूज ऐप तेजी के साथ डाउनलोड किया जा रहा है. लोग हमें पंसद कर रहे हैं. डिजिटल प्लेटफार्म पर मीडिया के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ ईटीवी भारत लोगों की समस्या, सामाजिक जन जागरुकता की मुहिम को महत्व देता है.

Intro:जलजमाव से पीड़ित लोगों ने ईटीवी भारत से जलजमाव से निजात दिलवाने तथा बरिय पदाधिकारी तक बात पहुचाने को गुहार लगाई,ईटीवी भारत ने भी अपनी जिमेवारी समझते हुए जलजमाव से परेसान लोगो की खबरे दिखाकर बात पहुचाने की बात करते।


Body:दो दिन पूर्व ईटीवी भारत मे मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 61 स्तिथ साहू कॉलोनी में जाकर जलजमाव से परेशान लोगो की खबर दिखाई, जलजमाव से परेशान लोगो की आवाज बना ईटीवी भारत की मेहनत रंग लाई और खबर दिखाने के 48 घण्टा बाद पटना नगर निगम की टीम पहुँचकर कीट नाशक दवा का छिड़काव किया।साथ ही पूर्व उपमहापौर व पार्षद प्रतिनिधि के रूप में इलाके में निरीक्षण किया तथा लोगो से रूबरू होकर जलजमाव से निजात दिलाने की बात कही।


Conclusion:स्टोरी:-ईटीवी भारत की मुहिम।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-11-10-019.
एंकर:-खबर बनाना ही हमारा मकसद नही,मकसद है खबरों को साकार करना, लोगो की आवाज बनना,तथा विश्वास के साथ खबर दिखाना, खबरों से कोई समझौता नही,चाहे कोई भी हो,सही है तो सही है गलत है तो आईना बनेगा यह मुहीम ईटीवी भारत का है।दो दिन पूर्व पटना सिटी के महेंदीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 61 स्तिथ साहू कॉलोनी में जाकर ईटीवी भारत की टीम जाकर वहां के लोगो से रूबरू हुआ था और 15 दिन से जलजमाव से परेसान लोगो की खबर दिखाया था साथ ही वहाँ के लोगो ने ईटीवी भारत से मदद की गुहार लगाई थी ईटीवी भारत ने अपनी जिमेवारी लेते हुए खबर दिखाई,खबर ईटीवी पर चलते ही पटना नगर निगम में हलचल मची और आनन-फानन में साहू कालोनी में जलजमाव पानी मे दवा का छिड़काव किया औऱ जल निकालने की जुगात में लग गई,साथ ही वार्ड नम्बर 61पार्षद प्रतिनिधी एवम पटना के पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता ने भी उस जलजमाब बाले इलाके का भृमण कर निरीक्षण कर लोगो को आस्वस्त कर जलनिकासी से निजात पाने का हर सम्भव प्रयास किया साथ ही साहू कॉलोनी के लोग ईटीवी भारत को धन्यबाद कर कहा कि साहू कोनी में जल से निजात दिलाने,बरिय अधिकारी तक बात पहुचाने का काम कर अपनी जिमेवार निभाई और अपने चैनल के माध्यम से बरिय अधिकारी तक बात पहुचाई हमलोग ईटीवी भारत की पूरी टीम को बधाई देते है।पटना में बाढ़ कैसे और क्यों आई,सुनिये पटना के पूर्व उपमहापौर, निगम पाषंड प्रतिनिधि और भाजपा प्रदेश के महामंत्री रूप नारायण मेहता से।
बाईट(राजन,सुरेंद्र,बिपिन -पीड़ित स्थानीय)
Last Updated : Oct 12, 2019, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.