ETV Bharat / state

बाढ़ की समस्या गंभीर, विस्थापितों को खाना तो मिल रहा लेकिन शौचालय की है दिक्कत

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 9:27 AM IST

बिहार में बाढ़ के कारण लाखों की आबादी प्रभावित है. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है. सामुदायिक किचन के माध्यम से उन्हें खाना दिया जा रहा है.

बाढ़ पीड़ित
बाढ़ पीड़ित

पटनाः कोरोना संक्रमण के बीच कई जगह लोग बाढ़ की समस्या (Flood In Bihar) भी झेल रहे हैं. प्रकृति की दोहरी मार के कारण लाखों लोग प्रभावित हैं, वहीं हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. पटना के गंगा घाटों पर भी लोग डेरा डाले हैं. इस बीच लोगों को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर सामुदायिक रसोई की शुरुआत की गई है.

इसे भी पढ़ें- पटना जिले में बाढ़ से भीषण तबाही, आशियाना छोड़ हजारों लोग पलायन को मजबूर

बता दें कि सूबे में बाढ़ के हालात पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नजर बनाए हुए हैं. वे लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं. सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने सामुदायिक किचन शुरू करने का निर्देश दिया था.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पटना जिलाधिकारी ने तत्काल सारे अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में और उन इलाकों से पलायन करके आए लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की जाए जिससे कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो. वहीं, उन्होंने आवश्यक रूप से बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

"सरकार ने खाने-पीने की व्यवस्था तो कर दी है, लेकिन महिलाओं और बच्चों के लिए शौचालय की समस्या गंभीर है. अगर शौचालय की व्यवस्था हो जाती तो हमे काफी सहूलियत मिलती. पानी की समस्या भी गंभीर है. इसके चलते भी हमें काफी दिक्कतें होती हैं."- बाढ़ पीड़ित

"हम यहां 50 से अधिक लोगों को खाना खिला चुके हैं. तीन सौ से अधिक लोगों के खाने की व्यवस्था है. अनुमान है कि यहां रहने के लिए अभी और सैकड़ों बाढ़ पीड़ित आएंगे. अधिकारियों के द्वारा तमाम व्यवस्था की गई है. हम उन्हें खाना बनाकर खिला रहे हैं."- सामुदायिक किचन, संचालक

इसे भी पढ़ें- घर में घुसा पानी तो ट्रैक्टर और फूस की छत को बनाया आशियाना, 'जल निवास' के बीच दाने-दाने को मोहताज

बता दें कि गंगा पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा तट के कई जिलों के लाखों लोग इसकी जद में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं. वे खुद बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.