ETV Bharat / state

आस्था के महापर्व छठ पर सजे घाट, बाजारों में दिखी रौनक

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:11 PM IST

आस्था के महापर्व छठ पर सजे घाट
आस्था के महापर्व छठ पर सजे घाट

लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना व्रत है. इस दिन छठव्रती महिलाएं छठी मैया को गुड़, अरवा चावल और दूध से बने रसिया का भोग लगाती हैं. शुक्रवार को शाम के समय सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाएगा. वहीं, शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाएगा. कोरोनाकाल में मनाए जा रहे महापर्व छठ पर पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं.

पटना: महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पटना के तमाम छठ घाट छठ व्रतियों के लिए तैयार कर लिए गए हैं. घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है.

पटना में घाटों पर पुख्ता तैयारी

वहीं, घाटों पर पर्याप्त लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है. दूसरी ओर गंगा नदी में बैरिकेटिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है. घाटों पर रिवर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. एनडीआरएफ ने जगह जगह मेडिकल कैम्प लगाए हैं.

पटना में फलों से सजे बाजार

राजधानी में महापर्व पर सजे बाजार
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर पूरा राजधानी छठमय में हो गया है. हर तरफ फलों का बाजार सजा हुआ है. लेकिन खरीदार बहुत कम ही दिख रहे हैं दुकानदारों का मानना है कि कोरोना की वजह से लोगों के पास पैसे का अभाव है तो वही जो भी छठ व्रती हैं वह फलों की खरीदारी में जुटे हुए हैं. उनका मानना है कि फल का रेट बहुत महंगा है, जिसकी वजह से खरीदारी भी कम ही कर रहे हैं.

गोपालगंज में सौहार्द की अनूठी मिसाल

गोपालगंज में मुस्लिम महिलाओं की छठ में आस्था
छठ महापर्व पर गोपालगंज के सदर प्रखंड के हजियापुर गांव में एक मुस्लिम महिला समीम आरा पिछले 22 सालों से लोकआस्था का पर्व छठ मनाती आ रही है. समीम आरा ने बताया कि उनके बेटे की तबियत काफी खराब थी. जब इन्होंने अपने बेटे के ठीक होने की मन्नत मांगी तो वह ठीक हो गया. समीम आरा अकेले ऐसी महिला नहीं है जो छठ व्रत रखती हैं बल्कि उनकी बेटी शबनम, जुगनू और सीमा भी करीब 5 साल से छठ पूजा करती आ रहीं है.

चकाई में महापर्व छठ पर सजे घाट

चकाई प्रखंड में घाटों का निरीक्षण
विधान पार्षद सह जदयू नेता संजय सिंह ने अपने सहयोगियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को चकाई प्रखंड के एक दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान चहबच्चा आहार एवं रामचंद्रडीह महथा आहार में व्यापक गंदगी और कूड़ा कचरा देखकर उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को घाट की अविलंब सफाई कराने का निर्देश दिया. हालांकि उन्होंने चकाई नवा आहार और कदमा आहार में पूजा समिति द्वारा किए गए साफ सफाई की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की.

छठ पर्व पर बाजारों में रौनक
छठ पर्व पर बाजारों में रौनक

मुंगेर में लोगों ने की घाटों की साफ-सफाई
मुंगेर जिले में छठ पूजा पर घाटों की साफ-सफाई को लेकर जमालपुर के विधायक अजय कुमार सिंह गुरुवार को काफी गंभीर दिखे. उन्होंने स्थानीय वार्ड पार्षद राकेश तिवारी के साथ तालाब के घाटों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने राकेश तिवारी से घाट की साफ सफाई को लेकर किसी प्रकार की समस्या होने की जानकारी ली. विधायक ने कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोकआस्था का माहपर्व मनाने की अपील की.

भोजपुर में डीएम ने किया निरीक्षण

भोजपुर में डीएम ने किया निरीक्षण
भोजपुर के कोइलवर में छठ की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा और एसपी हरिकिशोर राय ने खुद कोइलवर में छठ घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण को लेकर आम लोगों से घर पर ही छठ मनाए जाने की अपील की. वहीं, घाटों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घाटों पर भीड़ न लगाने की अपील की.

दानापुर में बाजारों में रौनक

दानापुर में सजा फलों का बाजार
दानापुर नगर के दाउदपुर में भी फलों का बाजार सज गया है. छठ पूजा करने वाले लोग खरीदारी खूब कर रहे हैं. दानापुर के दाउदपुर बाजार में महापर्व छठ को लेकर जमकर खरीदारी हो रही है. कोरोनाकाल में भी लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. इस पूजा में मिट्टी से बने हाथी, दिया, कपटी का भी अलग ही महत्व है. वहीं, छठ व्रतियों ने बताया कि इस बार छठ महापर्व पर फल ज्यादा महंगे नही हैं.

एनडीआरएफ ने लगाए मेडिकल कैम्प
एनडीआरएफ ने लगाए मेडिकल कैम्प

बांका में कोरोना के खतरे के बीच तैयारी
बांका में महापर्व छठ की खुशियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. छठ पर्व पर नदी, नहर किनारे, तालाब सहित अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. इसको लेकर डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थल पर एकजुट होकर देने पर प्रतिबंध लगा दिया. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

घाटों पर रिवर एम्बुलेंस की व्यवस्था
घाटों पर रिवर एम्बुलेंस की व्यवस्था

कैमूर में कोरोना वायरस पर आस्था भारी
कैमूर जिले के रामगढ़ में कोरोना वायरस पर आस्था का महापर्व भारी पड़ रहा है. नहाए खाए के बाद गुरुवार की दोपहर में बाजार में प्रसाद खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. छठ पर्व पर सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा लेकिन रामगढ़ पुलिस प्रशासन कहीं नहीं दिखा. वहीं, कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा कोरोनावायरस को देखते हुए गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

RAW
RAW

सांसद सतीश चंद्र दुबे ने किया निरीक्षण
बेतिया के नरकटियागंज में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर सभापति राधेश्याम तिवारी भी मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद और नगर सभापति ने अपने देखरेख में छठ घाटों पर विधि व्यवस्था और सफाई को लेकर खुद मॉनिटरिंग की. वहीं, चंपारण बॉयज के लड़के और समाजसेवी दिन-रात एक करके छठ घाटों की सफाई कर रहे हैं.

घाटों को तैयार करने में जुटे लोग
घाटों को तैयार करने में जुटे लोग

अररिया में लोग घाटों के सौंदर्यीकरण में जुटे
अररिया में लोक आस्था के महापर्व छठ पर लोग अपने घाटों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में जुट गए हैं. इसको लेकर घाटों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसकी खूबसूरती बनाने के लिए लगातार लोग घाट के किनारे साफ सफाई के साथ सारी व्यवस्था करने में जुटे हैं. अररिया शहर के बीचो बीच बहने वाली जेसीबी नहर के किनारे हजारों की आबादी छठ मनाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.