ETV Bharat / state

पटना में बढ़ा छिनतई गिरोह का आतंक, एक को लोगों ने पकड़कर पीटा

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:35 PM IST

अगमकुआं थाना क्षेत्र में राह चलते युवक से मोबाइल झपटकर भाग रहे एक बदमाश की लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

people beat up a young man due to snatching in Patna
बदमाश की गिरफ्तारी

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच राजधानी में इन दिनों अपराध की घटनाएं भी काफी बढ़ी हुई हैं. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास की है. यहां पर राह चलते लोग से मोबाइल छीनकर भाग रहे एक बदमाश की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं, उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- बगहा: इंडो-नेपाल सीमा से तीन करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि धनकी मोड़ के पास एक युवक मोबाइल फोन से बातचीत करते हुए जा रहा था. इसी दौरान एक बदमाश ने उसका फोन झपट्टा मारकर छीन लिया. लेकिन युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया.

people beat up a young man due to snatching in Patna
अगमकुआं थाना क्षेत्र की घटना

मामले की जांच में जुटी पुलिस
अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान 25 वर्षीय करण कुमार के रूप में की गई है. करण हथियार के बल पर लोगों से लूटपाट करता था. वहीं, राहगीरों से मोबाइल झपट कर भी भाग जाता था. इसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.