ETV Bharat / state

दानापुर में जंगली सूअर का आतंक, महिला समेत 5 बच्चों को किया जख्मी

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 6:35 PM IST

लोगों का कहना है कि इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इसकी वजह से लोग आए दिन सूअर के शिकार हो रहे हैं. इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

wild pig attacked woman in danapur

पटना: दानापुर दियारा के गंगहारा गांव में जंगली सूअर के आतंक ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. यहां बुधवार की सुबह एक जंगली सूअर ने महिला और बच्चों समेत 5 को काट कर जख्मी कर दिया है. जिसे इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाना पड़ा.

wild pig attacked woman in danapur
महिला का उपचार करते डॉक्टर

महिला के पैरों को किया जख्मी
धनपतिया देवी नाम की महिला दानापुर दियारा के गंगहारा गांव की रहने वाली है. जख्म महिला के पैरों में है. परिजनों ने बताया कि धनपतिया देवी अपने घर में सोई थी तभी एक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया और उसे काट लिया. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गई. उनके साथ सूअर ने बच्चों समेत पांच लोगों को भी जख्मी कर दिया.

पूरे गांव में फैला है आतंक
दानापुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि यह सिर्फ धनपतिया देवी की ही बात नहीं है, जंगली सूअर ने पूरे गांव में अपना आतंक फैला रखा है. ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.

इलाके में जंगली सूअर का आतंक

'प्रशासन ने नहीं दी कोई सुविधा'
चिकित्सक ने कहा कि सूअर के काटने से महिला काफी गंभीर रूप से जख्मी है. उनके मुताबिक घाव काफी गहरा था इसलिए महिला को तत्काल 20 से 22 स्टिचेज देनी पड़ी. फिलहाल उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इधर, परिजनों ने प्रशासन पर सुविधा नहीं देने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था भी नहीं दी जा रही है.

Intro:एक तरफ दानापुर दियारा में बाढ़ की समस्या से लोग पहले ही परेशान है वही दूसरी तरफ अब जंगली सुअर के आतंक ने लोगो मे दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मामला गंगहारा गांव का है जहां जंगली सुअर ने महिला और बच्चो समेत 5 लोगो को काट कर जख्मी कर दिया है।Body:बुधवार की अहले सुबह गंभीर हालत में जख्मी धनपतिया देवी नाम की महिला को उसके परिवार वाले लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। दानापुर दियारा के गंगहारा गांव की रहने वाली धनपतिया देवी के पैरों में गहरा जख्म था। परिवार वालो ने बताया कि धनपतिया देवी अपने घर में सोई थी तभी जंगली सुअर ने हमला बोल दिया और उन्हें काट लिया जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गई। परिवार वाले तत्काल घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल ले कर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि धनपतिया देवी से पहले जंगली सुअर ने बच्चो समेत पांच लोगो को जख्मी कर दिया है । लगातार हो रहे हमले से गंगहारा गांव में दहशत का माहौल है।Conclusion:चिकित्सको का कहना है कि सुअर के काटने से महिला काफी गंभीर रूप से जख्मी है । डॉक्टरों के मुताबिक घाव काफी गहरा था इसलिए उसे तत्काल 20 से 22 स्टिच देना पड़ा। फिलहाल उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इधर गाँव वालों का कहना है कि गांव के लोग पहले ही बाढ़ की समस्या से जूझ रहे थे और अब जंगली सुअर का आतंक और ऐसे में प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की सुविधा नही है। यहां तक कि स्वास्थ्य स्वास्थ्य संबंधी एक भी व्यवस्था नही है।
बाईट - ब्रजेश शर्मा - स्थानीय
बाईट - राजनाथ साहू - पीड़ित महिला का पति
बाईट - डॉ एन के मिश्रा - चिकित्सक - अनुमंडल अस्पताल दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.