ETV Bharat / state

Pro Kabaddi League 2022 Final: दबंग दिल्ली पहली बार बनी विजेता, शानदार रेड ने बनाया चैंपियन

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 9:59 PM IST

प्रो कबड्डी के फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की. पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच कांटे की टक्कर चली. कभी दिल्ली तो कभी पटना एक पर एक शानदार रेड करती जा रही थी. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला आज
पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला आज

पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) सीजन 8 के फाइनल में दबंग दिल्ली केसी ने शानदारी जीत दर्ज की. मुकाबले में दो धुरंधर आमने सामने थे. अब तक की तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स (Patna Pirates) का सामना पिछले सीजन की उपविजेता दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) से हुआ. बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में यह मैच खेला गया. मैच के दौरान पटना पायरेट्स तो कभी दबंग दिल्ली केसी आगे हो रही थी. एक पर एक शानदार रेड ने गेम का रुख बदल कर रख दिया.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2022: दबंग दिल्ली केसी ने पटना पायरेट्स को हराया

जानकारी दें कि पटना पायरेट्स चौथी बार फाइनल में पहुंची थी. प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) से शिकस्त मिलने के बाद दबंग दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी. लीग में खेले गए दोनों मुकाबलों में दिल्ली ने पटना को शिकस्त दी थी. लेकिन पटना पायरेट्स ने इस सीजन ऐसा खेल दिखाया था, जिसके बाद ये कहना मुश्किल था कि टीम को किसी सुधार की जरूरत है. टीम के हर एक खिलाड़ी रेड लाने में माहिर थे.

Patna Pirates- 36pointsDabang Delhi- 37
29Raid points27
0Super raids2
4Tackle points4
2All out points2
1Extra points4

बता दें कि प्रो कबड्डी के इतिहास में पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच अभी तक 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पटना को 7 बार सफलता मिली है, तो दिल्ली ने तीन बार की चैंपियंस को 6 बार शिकस्त दी है. इस सीजन खेले गए दोनों मुकाबलों में पटना पायरेट्स को हार का सामना करना पड़ा था. यहीं नहीं सीजन 7 में भी पटना को दिल्ली के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली थी. दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 25, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.