ETV Bharat / state

Patna Municipal Corporation: स्वच्छता रैंकिंग में पटना को स्टार रैंक दिलाने की कोशिश तेज, 'मिशन चकाचक' से उम्मीद बढ़ी

author img

By

Published : May 9, 2023, 12:19 PM IST

Updated : May 9, 2023, 12:24 PM IST

राजधानी पटना को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने मिशन चकाचक अभियान की शुरुआत (Mission Chakachak Campaign in Patna) कर दी है. इसके तहत स्वच्छता रैंकिंग में पटना को अच्छा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी. इस अभियान के तहत पहले 1 सप्ताह में सभी बाजारों में दुकानदारों के बीच और स्ट्रीट वेंडरों के बीच कचरा निष्पादन को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर
पटना नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर

नगर निगम का मिशन चकाचक

पटना: आगामी 1 से 2 महीने में स्वच्छता रैंकिंग के लिए केंद्र की टीम पटना पहुंचने वाली है. यह टीम पटना में भ्रमण करके यहां के स्वच्छता स्टेटस का निरीक्षण करेगी और स्वच्छ शहरों की सूची में रैंकिंग करेगी. ऐसे में इस बार स्वच्छ शहरों की सूची में पटना को बेहतर स्थान दिलाने की कवायद के तहत पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने मिशन चकाचक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पहले 1 सप्ताह 8 मई से 15 मई तक सभी बाजारों में दुकानदारों के बीच और स्ट्रीट वेंडरों के बीच कचरा निष्पादन को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी और 2 डस्टबिन इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जिसमें 1 में गीला कचरा और दूसरे में सूखा कचरा रखने के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस पर जानकारी देते हुए पटना नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि इस अभियान के दौरान दुकानदारों और वेंडर्स को यह भी बताया जाएगा कि इसे कचरा उठाने वाली गाड़ी सफाई एक्सप्रेस में गीला कचरा और सूखा कचरा प्रतिदिन डालना है.

पढ़ें-Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम का 2432.50 करोड़ का बजट पास, पिछले बार से 692.50 करोड़ अधिक

मार्केट से अभियान की शुरुआत: नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि मिशन चकाचक के तहत सबसे पहले मार्केट में यह अभियान शुरू किया जा रहा है और इसके बाद 16 मई से 15 जून तक चरणवार तरीके से 19 से 25 वार्डों को एक-एक सप्ताह में चयन किया जाएगा. और इन वार्डों के ग्रेटर वेस्ट प्वाइंट को साफ सफाई करके वहां स्वच्छता काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मार्केटप्लेस में यह अभियान जब चलाया जाएगा तो वेंडर्स को बताया जाएगा कि जब उनका का टाइम खत्म हो जा रहा है तो कचरा को जहां तहां नहीं सके और जब सफाई एक्सप्रेस की गाड़ी पहुंचे तो उसी में उसे डालें. जागरूकता के बावजूद जो दुकानदार और वेंडर्स ऐसा नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी ठोका जाएगा ताकि आगे से ऐसी गलती ना करें और शहर को साफ और स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

"मिशन चकाचक के तहत सबसे पहले मार्केट में यह अभियान शुरू किया जा रहा है और इसके बाद 16 मई से 15 जून तक चरणवार तरीके से 19 से 25 वार्डों को एक-एक सप्ताह में चयन किया जाएगा. और इन वार्डों के ग्रेटर वेस्ट प्वाइंट को साफ सफाई करके वहां स्वच्छता काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मार्केटप्लेस में यह अभियान जब चलाया जाएगा तो वेंडर्स को बताया जाएगा कि जब उनका का टाइम खत्म हो जा रहा है तो कचरा को जहां तहां नहीं सके और जब सफाई एक्सप्रेस की गाड़ी पहुंचे तो उसी में उसे डालें."- अनिमेष पाराशर, नगर आयुक्त

दीपोत्सव प्रतियोगिता का होगा आयोजन: अनिमेष पाराशर ने बताया कि 16 मई से एक बार फिर से एक-एक सप्ताह करके 4 सप्ताह में सभी वार्डों के ग्रेटर वेस्टप्वाइंट की साफ सफाई सुनिश्चित की जाएगी. जहां अधिक कूड़ा कचरा लोग डालते हैं वहां रिड्यूस रीयूज और रिसाइकल यानी ट्रिपल आर के फार्मूले पर साफ सफाई का कार्य किया जाएगा. कचरा साफ करके वहां कबाड़ सामानों का जुगाड़ तरीके से इस्तेमाल करते हुए साफ और सुंदर बनाया जाएगा. इन स्थानों पर रंगोली और दीपोत्सव प्रतियोगिता भी की जाएगी इसके अलावा कबड्डी बैडमिंटन और क्रिकेट जैसे खेल भी जगह के अनुसार आयोजित किए जाएंगे. अंतिम दिन उसी स्थान पर चाय और ब्रेकफास्ट पार्टी नगर निगम द्वारा आयोजित की जाएगी और यह सभी कार्यक्रम स्थानीय लोगों की सहभागिता से आयोजित किए जाएंगे और आम जनों में स्वच्छता को लेकर प्रचार प्रसार किया जाएगा.

दीपोत्सव प्रतियोगिता का होगा आयोजन: आगे उन्होंने बताया कि गटर वेस्ट प्वाइंट वाले स्थानों पर जगह के अनुसार प्लांटेशन किया जाएगा. जगह कम होगी नीचे पक्का होगा तो गमले में पौधे लगाकर रखे जाएंगे और यदि ठीक-ठाक जगह रहा मिट्टी रही तो मिट्टी खोदकर जमीन पर पौधे लगाए जाएंगे. कहीं छोटे और सुंदर पौधे लगाए जाएंगे तो कहीं बड़े पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे. इस बार पटना नगर निगम स्वच्छता में स्टार रैंकिंग के लिए प्रयास कर रहा है. डेक्सटॉप एसेसमेंट में पटना नगर निगम पास कर गया है. ऐसे में उनका प्रयास है कि जो स्वच्छता कायम हो वह आगे भी कायम रहे ताकि स्वच्छता रैंकिंग शहर की बेहतर हो सके. उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अगले 1 से 2 महीने में टीम का पटना द्वारा होने वाला है और इसी को लेकर के विशेष कार्यक्रम तैयार किए गए हैं.

Last Updated : May 9, 2023, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.