ETV Bharat / state

पटना नगर निगम ने ग्रेजुएट चायवाली को स्टॉल लगाने की दी जगह, प्रियंका ने डिलीट किया वीडियो

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 9:46 AM IST

ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का ठेला पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने हटा दिया था. जिसके बाद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. हालांकि, इसके बाद उन्हें ठेला लगाने के लिए जगह दे दी गई.

ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता
ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता

पटनाः राजधानी पटना में ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता (Graduate Chaiwali Priyanka Gupta) का ठेला पटना नगर निगम ने हटा दिया था, लेकिन प्रियंका गुप्ता का रोते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम हरकत में आया और उसने ग्रेजुएट चायवाली को उनका ठेला लगाने के लिए एक जगह दी है. प्रियंका गुप्ता ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. प्रियंका ने कहा, ''मुझे एक नई जगह दी गई है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. हम शांति से काम करना चाहते हैं.''

ये भी पढ़ेंः 'तब तक उसे प्रताड़ित करेंगे, जब तक लड़की वैश्या ना बन जाए', ग्रेजुएट चायवाली के सपोर्ट में अक्षरा सिंह

पटना नगर निगम के इस कार्रवाई के बाद प्रियंका गुप्ता ने सोशल मीडिया से अपना वह वीडियो भी डिलीट कर दिया जिसमें वह रोते हुए सरकार और नगर निगम को कोसती नजर आ रही थीं. प्रियंका ने कहा था- "सरकार लड़कियों के स्वावलंबन की बड़ी बड़ी बातें करती है, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ होता नहीं है. अब मैं समझ चुकी हूं कि बिहार में सरकार की तरफ से भी लड़कियों के बारे में सिर्फ यही सोचा जाता है कि वह शादी ब्याह और चूल्हा चौकी के लिए ही बनी हैं. मेरा ठेला पाटलिपुत्र अंचल ने एक बार फिर से जब्त कर लिया है और पानी टंकी के पास ठेला ले जाकर रख दिया गया है, मुझे इसको रिलीज कराने के लिए उन्हें कम से कम 2 से 5000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे"

कौन है 'ग्रेजुएट चायवाली' : प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया की रहने वाली है और वह बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. प्रियंका ने ग्रेजुएशन के बाद कंपटीशन की तैयारी के लिए 2 साल पटना में समय बिताया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली के नाम से अपना एक स्टार्टअप शुरू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.