ETV Bharat / state

पटना नगर आयुक्त का दावा, शहर में अब नहीं होगा जलजमाव, विभाग ने कर ली मुकम्मल तैयारी

author img

By

Published : May 25, 2021, 12:47 PM IST

बरसात की बात आते ही पटना के लोग सहम जाते हैं. 2019 की बरसात और बाढ़ की याद ताजा हो जाती है. हालांकि लोगों की चिंता को दूर करने के लिए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने दावा किया है कि इस बार पटना शहर में जलजमाव नहीं होगा. पढ़ें रिपोर्ट.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

पटना: यास तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है. 1 से 2 दिनों के अंदर पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग द्वारा किए गए अलर्ट को लेकर पटना नगर निगम पूरी तरह से अलर्ट है ताकि भारी बारिश शहर में हो तो जलजमाव की स्थिति ना बने. नगर आयुक्त ने यह दावा किया है कि इस बार बरसात के मौसम में पटना शहर में जलजमाव की स्थिति नहीं बनेगी, क्योंकि विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.

यह भी पढ़ें- बारिश ने खोली पटना नगर निगम की पोल, शहर के कई इलाके जलमग्न

बरसात से पहले ही निपटा लिया जाता है काम
2019 में बारिश की वजह से भयंकर जलजमाव हुआ था. इस जलजमाव में शहरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. जलजमाव की वजह से सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी. हर तरफ नगर निगम को दोष दिया जा रहा था. लेकिन शहर में अब जलजमाव ना हो इसको लेकर नगर निगम की तरफ से बरसात से पहले नाला उड़ाही के साथ संप की मरम्मत का कार्य भी पूरा कर लिया जाता है.

बरसात में नहीं डूबेगा पटना
बिहार में मानसून 10 से 12 जून को आने की संभावना है. उससे पहले यास तूफान का असर भी बिहार पर पड़ने वाला है. मौसम विभाग ने सरकार को अलर्ट कर दिया है. यास तूफान को लेकर नगर आयुक्त ने दावा किया है कि इस तूफान के मद्देनजर शहर में जलजमाव की स्थिति न बने, इस पर भी हम लोगों का फोकस है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा: दो दिनों की बारिश ने खोल दी पोल, पानी में बह गया निगम का दावा

'पटना के 9 बड़े नालों की सफाई पूरी कर ली गई है. साथ ही जितने भी छोटे नाले हैं, उनकी सफाई भी पूरी हो चुकी है. पटना में 42 संप हाउस हैं. उसको भी दुरुस्त कर लिया गया है. साथ ही 21 लोकेशनों पर डीपीएस भी लगाया गया है. वार्ड क्लीनिंग का काम भी ऑलमोस्ट 90% हो गया है. लेवल एरिया में 150 पंप लगाए गए हैं ताकि जलजमाव होते ही पानी की निकासी हो सके.' -हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

बुडको के कार्यों पर लगी रोक
नगर आयुक्त ने कहा है कि बुडको के कार्यों पर चार महीने के लिए रोक है. अब किसी भी सड़क की खुदाई बरसात तक नहीं होगी. जिन सड़कों की खुदाई बुडको द्वारा की गई है, 2 दिनों के अंदर काम पूरा कर उसे भरना होगा. उन्होंने कहा है कि बुडको द्वारा खोदी गई जगहों पर जलजमाव नहीं बल्कि उन जगहों पर कीचड़ होगा. इसलिए उन कार्यों को समय पर विभाग पूरा करने के लिए बुडको के एमडी को नगर विकास विभाग की ओर से पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: जनप्रतिनिधि ने नहीं सुनी मांग, लोगों ने चंदा इकट्ठा कर बनाई सड़क

यह भी पढ़ें- पटना नगर निगम विलुप्त हो रहे जीव जंतुओं को बचाने के लिए करेगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.