ETV Bharat / state

Patna News: सब्जी मंडी की नई टेंडर में नहीं पहुंचे संवेदक, अब नगर परिषद प्रशासन करेगी वसूली

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:55 AM IST

राजधानी पटना में सब्जी मंडी के टेंडर को लेकर नगर प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इस काम के लिए नई तरह से नीलामी की तैयारी की गई. इसके बावजूद भी बंदोबस्त में कोई संवेदक भी नहीं पहुंचा. नगर प्रशासन की ओर से कहा गया कि 31 मार्च समाप्त होते ही पिछली टेंडर समाप्त हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: राजधानी पटना नगर परिषद क्षेत्र के सब्जी मंडी के सैरात बंदोबस्ती की निविदा (Tender for Sairat Endowment of Vegetable Market) 23 मार्च को निकाली गई. उस दौरान पूर्वी और पश्चिमी बस स्टैंड की बंदोबस्ती हो गई. जबकि सब्जी मंडी क्षेत्र की नीलामी नहीं हो सकी. बताया जाता है कि पिछले साल 31 मार्च तक टेंडर खत्म हो चुका है. आज से सरकारी तौर पर सब्जी मंडी की वसूली की जायेगी.


ये भी पढें- पटनाः मसौढ़ी नगर परिषद के विस्तारीकरण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सब्जी मंडी नीलामी के लिए नगर प्रशासन परेशान: पटना नगर निगम अंतर्गत सब्जी मंडी की नीलामी नगर प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है. दरअसल बीते 23 मार्च को नगर परिषद क्षेत्र के तमाम क्षेत्रों की नीलामी की गई. जिसमें नगर परिषद के पूर्वी बस स्टैंड,पश्चिमी बस स्टैंड की नीलामी की गई. लेकिन सब्जी मंडी की नीलामी नहीं हो सकी. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष अधिकतम राशि 25 लाख 51 हजार रुपये थी. जिसे अब बढ़ाकर 18 पर्सेंट जीएसटी टैक्स लागू करने के साथ ही 35 लाख रुपये कर दी गई. इसी कारण कोई भी संवेदक इस निविदा में भाग लेने नहीं पहुंचे.

कोई संवेदक नहीं पहुंचा टेंडर में: इसके बावजूद नगर परिषद प्रशासन ने टेंडर लेने के लिए 3 दिनों का अतिरिक्त टाइम दिया. फिर भी इन तीन दिनों में किसी भी संवेदकों ने टेंडर नहीं डाला. इसके मुताबिक वसूली आज से बंद हो गई. इस परिस्थित में अब मजबूरन नगर प्रशासन खुद ही सब्जी मंडी की वसूली करेगी. इसके पिछले संवेदक की मानें तो नगर परिषद के सब्जी मंडी के लिए बहुत ज्यादा राशि तय कर दी गई. इसके लिए उतना पुंजी जुटाना आसान नहीं हो पाता है. इसी कारण इतनी बड़ी राशि कोई लगाना नहीं चाहता है.

तहसीलदार ही करेंगे वसूली: नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि 1 अप्रैल से नगर परिषद प्रशासन तहसीलदार के द्वारा सब्जी मंडी की वसूली की जाएगी. इससे कम राशि की टेंडर निकालकर निविदा के लिए लोगों को फिर से मौका दिया जाएगा.

"सब्जी मंडी में 1 अप्रैल से नगर परिषद प्रशासन तहसीलदार ही सब्जी मंडी की वसूली करेंगे. निविदा के बाद कोई भी संवेदक नहीं पहुंच सके. इसके बाद हफ्ते भर के बाद कम राशि की टेंडर निकालकर निविदा के लिए लोगों को फिर से मौका दिया जाएगा".- जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मसौढी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.