ETV Bharat / state

50 रुपये बढ़ा गैस सिलिंडर का दाम, पटना की परेशान गृहणियों ने कहा- कैसे चलेगा घर का बजट

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 4:08 PM IST

आम जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर से रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ गये हैं. जिससे आम जनता परेशान है. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में एक बड़ी उछाल देखने को मिली है. ऐसे में महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है. जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

आम जनता पर महंगाई का बोझ
आम जनता पर महंगाई का बोझ

पटनाः पांच राज्यों का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद लोगों की जेब पर तगड़ा झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी भारी वृद्धि (Gas Cylinder Price Increased In Bihar) की गई है. पटना में 14 केजी गैस सिलेंडर का दाम 998 से बढ़ाकर 1048 कर दिया गया है. जिससे गृहणियों गैस खरीदने के लिए अब ज्यादा खर्च करने होंगे. ऐसे में गृहिणियों को घर चलाने में कितनी परेशानी होगी, इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने पटना कि कुछ गृहणियों से बात की. जिनका साफ कहना है कि सरकार ही बताए कि इतनी महंगाई में घर कैसे चलेगा, सराकार को कुछ सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें-रूस-यूक्रेन युद्ध का असर: गेहूं के दाम बढ़े, आटा भी प्रति किलो 2 से 3 रुपए महंगा

'सरकार गैस का एक दाम निश्चित कर दे. रह-रहकर दाम बढ़ाने से इसका सीधा असर घर के बजट पर पड़ रहा है. पहले से ही महंगाई की मार हमलोग झेल रहे हैं. महिलाएं घर की देखरेख से लेकर घर का मैनेजमेंट तक करती है .ऐसे में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है तो कहीं ना कहीं इसका असर खानपान पर भी पड़ रहा है. खाना में भी कटौती करके जीवन यापन चलाया जा रहा है'- रूपा देवी, गृहिणी

'महंगाई इतनी बढ़ गई है कि हमलोग के खाने पीने पर जुल्म हो गया है. महंगा गैस खरीदे, तेल खरीदे, क्या- क्या खरीदे. ना नौकरी है. ना कोई काम धंधा है, बस महंगाई बढ़ती जा रही है. आम आदमी मर रहा है'- गायत्री देवी, गृहिणी

'बहुत परेशानी हो रही है. एक ही बार इतना दाम बढ़ा दिया. पहले से ही कम परेशानी थी क्या, जो और गैस का दाम बढ़ा दिया गया. आदमी क्या करेगा, जिसको 4 सिलेंडर लेना पड़ता है, वो क्या करेगा' खाद्य पदार्थ सब्जियों के दामों में भी आग लगी हुई है - बीना देवी, गृहिणी

आम जनता पर महंगाई का बोझ: पटना की गृहिणियां गैस के इस कदर बढ़ रहे दाम से काफी नाराज हैं. 1 वर्षों से गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी लगातार हो रही है. लोगों का कहना है कि ऐसे में घरों से सिलेंडर दूर होता चला जाएगा और किचन में सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह जाएगा. सरकार महंगाई पर नियंत्रण करें अन्यथा मध्यमवर्गीय लोगों का जीना दुभर हो जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.