ETV Bharat / state

Bihar News: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित होगा पटना गंगा मरीन ड्राइव, मॉल व म्यूजियम भी खुलेंगे

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 5:48 PM IST

बिहार के पटना में गंगा मरीन ड्राइव का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा. इसको लेकर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में गंगा रिवर फ़्रंट पर स्टेडियम, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल आदि बनाने पर विचार किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार के पटना गंगा मरीन ड्राइव (Ganga Marine Drive in Patna) का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा. यहां कई ऐसी चीजें बनेगी, जिससे यहां आने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी. डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने के संदर्भ में समीक्षा बैठक की. मीटिंग में कई चीजों पर विस्तृत चर्चा हुई और प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ेंः Patna News: गंगा में अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स शुरू होगा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की घोषणा

आकर्षण का केंद्र है मरीन ड्राइवः जानकारी के अनुसार सरकार गंगा रिवर फ़्रंट पर स्टेडियम, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल, कल्चरल व रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम, मल्टी स्टोरी पार्किंग, किड्स एवं सीनियर सिटीजन पार्क, वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी तथा साइकिलिंग ट्रैक का भी निर्माण होगा. ज्ञात हो कि अपने निर्माण के बाद से ही गंगा पथ राजधानी के लोगों के साथ ही राज्य भर के लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हर रोज शाम को यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है.

20 गंगा घाटों के निर्माण की योजनाः पब्लिक होली डे के दिन यहां पर लोगों की इतनी भीड़ उमड़ती है कि उसे कंट्रोल करने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. गंगा नदी से बिल्कुल सटे ये रिवर फ्रंट मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा फेमस हो चुका है. बता दें कि राजधानी में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के तहत 20 गंगा घाटों के निर्माण की योजना थी. 16 घाटों का निर्माण पूरा कर लिया गया है. कलेक्ट्रेट से पटना लॉ कॉलेज घाट के आगे तक रिवर फ्रंट का विकास हो चुका है.

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट हो चुका है शुरूः बता दें कि पटना में इससे पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी शुरू हो चुका है. हाल में ही डिप्टी सीएम ने इसका उद्घाटन किया था. इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लोगों के लिए काफी सुविधा है. इसी कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कई योनजाओं के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि गंगा नदी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही आने वाले दिनों में गंगा किनारे और भी कई तरह की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.

Last Updated : Feb 19, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.