ETV Bharat / state

HC की फटकार का असर: WhatsApp के जरिए कोरोना से हुई मौत की जानकारी जुटाएगा पटना प्रशासन

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:37 PM IST

पटना
पटना

कोरोना से जुड़ी मौतों के आंकड़ों से अब भी पटना उच्च न्यायालय संतुष्ट नहीं है. कोर्ट के सामने आंकड़ा पेश करने के लिए पटना जिला प्रशासन ने अब नायाब तरीका ढूंढा है. व्हाट्सएप मैसेज (9430244559) के जरिये पटना जिला प्रशासन अब कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े जुटाएगा. पढे़ं पूरी खबर...

पटना: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर शुरू से विवाद जारी था. पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने भी सरकार को फटकार लगाते हुए मौतों के सटीक आंकड़ों की जानकारी मांगी. कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने जो आंकड़े पेश किये. उसकी चर्चा चहुंओर शुरू हो गई.

नए रिपोर्ट में 3951 मौत अधिक दर्ज
सरकार की ओर से पेश किये गये रिपोर्ट में अचानक 3951 मौत अलग से दर्ज कराई गई. एक दिन में सरकारी डाटा (Covid Death Data) में मौतों का आंकड़ा जो 5424 था, वह एकाएक बढ़कर 9375 हो गया. लेकिन अब भी सरकार की ओर से जारी इस आंकड़े पर पर भी कोर्ट को भरोसा नहीं है. जिस कारण कोरोना से जुड़ी मौतों के आंकड़ों को जुटाने के लिए अब पटना जिला प्रशासन व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp Message) का सहारा ले रहा है.

यह भी पढ़ें: बोले संजय जायसवाल- 'डॉक्टर कोरोना के बारे में उतना ही जानते हैं, जितना सोनिया गांधी हिंदी'

पटना में कोविड प्रोटोकॉल के तहत जले 3250 शव
बता दें कि बीते 3 महीनों में पटना के तीन प्रमुख श्मशान घाटों में ही 3250 डेड बॉडी कोरोना प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) के तहत जलाई गईं. जबकि पटना में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा महज 2307 दर्ज है. ऐसे में जिला प्रशासन ने एक व्हाट्सएप नंबर 9430244559 जारी किया है. इसके साथ ही एक फॉर्मेट भी जारी की गई है ताकि इस फॉर्मेट के माध्यम से लोग आवेदन करें और कोरोना से हुई मौतों की सूची में उनके मृत परिजनों का नाम जुड़ सकें.

देखें रिपोर्ट

क्या है फॉर्मेट का तरीका
फॉर्मेट के तहत सबसे पहले मृतक का नाम बताना है. फिर उसका पूर्ण आवासीय पता प्रखंड सहित बताना है. पॉजिटिव होने की तिथि और मृत्यु की तिथि की जानकारी देनी है. इसके साथ ही अस्पताल का नाम या होम आइसोलेशन में रह रहे थे. उसकी भी जानकारी देनी है. उसके बाद आश्रित का नाम और संबंध देना है. जिन्हें चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. साथ ही आश्रित का मोबाइल नंबर दर्ज करना है.

यह भी पढ़ें: कोरोना से मौत मामले पर पटना हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई, हलफनामे से असंतुष्ट कोर्ट ने कहा- प्रस्तुत करें विस्तृत रिपोर्ट

कोई दिक्कत हो तो इस नंबर पर करें कॉल
वहीं, जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अगर लोगों को इस फॉर्मेट को समझने में कोई दिक्कत आ रही है, तो उसके लिए भी जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम का नंबर 0612-2219090 जारी किया है. जिस पर फोन कर आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में लोग इस नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.