ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने लगी सुविधाएं

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 2:49 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:16 PM IST

ईटीवी भारत ने बीते शुक्रवार को खबर में दिखाया था कि पटना एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं, लेकिन जन सुविधाओं का काफी अभाव है. निश्चित तौर पर आज उस खबर का असर दिखा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी में यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सी लगाया गया है.

etv
ईटीवी भारत की खबर का असर

पटना: ईटीवी भारत ने पटना एयरपोर्ट पर अव्यवस्था को लेकर खबरों को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर दिखा कि शनिवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के लिए 400 नई कुर्सियां लगा दी. अब यात्रियों को बैठने की सुविधा मिलने लगी है.

etv
यात्री

ईटीवी भारत की खबर का असर
ईटीवी भारत द्वारा दिखाए गए खबर पर एयरपोर्ट निदेशक बीसी नेगी ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि जन सुविधा को ठीक से आपने नहीं बताया है, लेकिन जिस तरह का अव्यवस्था को हमने दिखाया था. आज पटना एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है. इससे स्पष्ट है कि हमने एयरपोर्ट ऑथोरिटी के द्वारा किये गए व्यवस्था पर सवाल उठाया है. आज कुर्सियां लगा दी गयी हैं. कहीं ना कहीं एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जो काम आज किया है ये हमारे खबर का ही असर है.

etv
पटन एयरपोर्ट बैठने की व्यवस्था

पढ़ें: OTA गया में 22 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में बने अफसर, असम बटालियन में सबसे ज्यादा कैडेट्स को मिला मौका

एयरपोर्ट अथॉरिटी की खुली नींद
कोरोना काल से पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज का परिचालन किया जा रहा है. निश्चित तौर पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है. इस दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी अनजान सा नजर आ रहा था. पटना एयरपोर्ट से रोजाना राज्य के विभिन्न शहरों से 8 से 10 हजार लोग सफर करते है. आने वाले यात्री लगातार ये शिकायत करते थे कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है. यात्रियों के बयान के आधार पर ही हमने खबर दिखाया और अब एयरपोर्ट अथॉरिटी की नींद खुली है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.