ETV Bharat / state

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा- 'चिराग के बारे में चिराग से पूछिए'

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 3:09 PM IST

लोजपा के नवनिर्वाचित केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पटना पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जब उनसे सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चिराग के बारे में उनसे पूछिए. हमसे नहीं. पढ़िए पूरी खबर..

Union Minister Pashupati Kumar Paras
Union Minister Pashupati Kumar Paras

पटना: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) में मंत्री बनने के बाद पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) पहली बार सोमवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से वे सीधे अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए निकल गए जहां केंद्रीय मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे.

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बन गया है तटबंधों का निर्माण- चिराग पासवान

आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर सुबह से ही लोजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. लेकिन एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार से उन्हें एंट्री नहीं दी गई थी. फिर भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट के अंदर पहुंचे और एयरपोर्ट के बाहर भी हजारों की संख्या में लोजपा कार्यकर्ताओं ने पशुपति कुमार पारस का भव्य स्वागत किया.

देखें वीडियो

पहली बार केंद्रीय मंत्री बिहार आए हैं और अपने क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले हैं. चिराग पासवान भी बिहार दौरे पर हैं और लगातार अपने चाचा पर निशाना भी साधा रहे हैं. जब चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस से भतीजे चिराग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के बारे में उनसे पूछिए, हमसे मत पूछिए.

बता दें, इसके पहले दो बार पशुपति कुमार पारस का दौरा आगे बढ़ाया जा चुका था. पहले उनका दौरा 20 अगस्त को प्रस्तावित था, मगर उस दिन सरकारी छुट्टी होने की वजह से इसे आगे बढ़ाकर 22 अगस्त को कर दिया गया. वहीं रविवार को रक्षाबंधन होने की स्थिति में इसे 23 अगस्त कर दिया गया.

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पटना से अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए निकल गए हैं. हाजीपुर में वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. माना जा रहा है कि चिराग पासवान गुट के सामने पारस गुट इसी बहाने शक्ति प्रदर्शन भी करेगा.

गौरतलब है कि लोजपा में बगावत होने के बाद अपने पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर चिराग पासवान ने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी. इस अभियान के माध्यम से चिराग पूरे बिहार में घुमकर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं अब 27 अगस्त से आठवें चरण की शुरुआत होगी. पिछले दिनों पशुपति पारस और अन्य सांसदों ने एकजुट होकर खुद को चिराग पासवान से अलग कर लिया था. इसके बाद, सबसे पहले पशुपति पारस संसद में पार्टी के नेता बने, बाद में उन्होंने पार्टी पर कब्जा कर लिया. ऐसे में अब पशुपति पारस लोजपा के अध्यक्ष हैं, जबकि चिराग का कहना है कि पार्टी अभी भी उनकी है और उनके चाचा पशुपति पारस जो फैसले ले रहे हैं, वो ठीक नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना: CM के प्रतिनिधिमंडल में LJP नहीं, नीतीश पर व्यक्तिगत द्वेष का आरोप

यह भी पढ़ें- बोले पशुपति पारस- खगड़िया फूड पार्क जल्द होगा चालू, हमारा मंत्रालय नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में खोलेगा यूनिवर्सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.