ETV Bharat / state

पशुपति पारस ने LJP में किए बड़े बदलाव, 7 राज्यों में बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 5:07 PM IST

केन्द्र में मंत्री बनने के साथ ही पशुपति कुमार पारस ने लोजपा पर अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. पारस ने सात राज्यों में लोजपा के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. जानें किस राज्य की कमान किसे सौंपी गई है...

पशुपति कुमार पारस
पशुपति कुमार पारस

दिल्ली/पटना: केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने अपने संगठन (LJP) में बड़े बदलाव किए हैं. पारस ने 7 राज्यों में नए एलजेपी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. सभी नए प्रदेश अध्यक्षों की जिम्मेदारी आज से ही प्रभावी कर दी गई है.

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है. बिहार लोजपा (Bihar LJP) के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सांसद प्रिंस राज को कमान सौंपी गई है. वहीं झारखंड की कमान पप्पू सिंह को दी गई है. ललित नारायण चौधरी उत्तर प्रदेश लोजपा का प्रतिनिधित्व करेंगे. महाराष्ट्र लोजपा अध्यक्ष के रूप में रवि गरुड़ को जिम्मेदारी दी गई है. उड़ीसा लोजपा को विरेंद्र कुमार वैंग संभालेंगे. रुपमकर को त्रिपुरा लोजपा की कमान सौंपी गई है, वहीं अमित नरेश राठी को दादर नागर एवं दमन दीव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसे भी पढे़ं- चिराग का याचिका दायर करना असंवैधानिक, कोर्ट के फैसले का करता हूं स्वागत: पशुपति पारस

लोजपा के पारस गुट के प्रवक्ता सरवन अग्रवाल ने बताया कि पशुपति पारस पूरे देश में पार्टी के संगठन का कार्यक्रम एवं सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दे रहे हैं. इसे लेकर पशुपति पारस ने बुधवार को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और प्रमुख नेताओं से बातचीत की थी.

इसे भी पढे़ं- रामविलास पासवान की विरासत की सियासत में उलझी बिहार की राजनीति

लोजपा में दो फाड़ होने के बाद पशुपति पारस गुट और चिराग गुट दोनों की तरफ से बंगले का असली हकदार जताया जा रहा है. हालांकि इस पर किसका हक होगा, ये अब चुनाव आयोग ही तय करेगा. इस बीच पशुपति पारस ने सात प्रमुख राज्यों में नए लोजपा प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त कर दिया है. वहीं चिराग पासवान बिहार में आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. वे यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत 16 जुलाई से पूर्णिया से करेंगे. इसको लेकर लगातार तैयारियों का दौर जारी है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.