ETV Bharat / state

पटना में मृतक तेल व्यवसायी के परिजनों से मिले पप्पू यादव, व्यवसाईयों की सुरक्षा के लिए कानून लाने की मांग

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:05 PM IST

पटनासिटी में मृत तेल व्यवसायी के परिजनों (Pappu Yadav Met Victim Family In Patna) से पप्पू यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में न्याय की उम्मीद मत कीजिये. कोई नहीं है न्याय देने वाला. पढ़ें पूरी खबर..

पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव
पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव

पटनाः राजधानी के पटनासिटी में हुई तेल व्यवसायी की हत्या के (Oil Businessman Murder In Patnacity) बाद आज उनके परिजनों से जाप संरक्षक पप्पू यादव ने मुलाकात की. मृत तेल व्यवसायी प्रमोद बागला (Businessman Pramod Bagla) के घर पहुंचे जाप नेता ने परिवारों वालों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि इस सुशासन की सरकार में न्याय की उम्मीद मत कीजिए, कोई न्याय देने वाला नहीं है. जब न्यायकर्ता की ही बात पुलिस नहीं सुने, तो वैसी सरकार से क्या उम्मीद की जाए.

ये भी पढ़ेंः रंगदारी में 1000 रुपये नहीं दिए तो व्यवसायी की कर दी हत्या, बेटा और स्टॉफ को भी मार दी गोली

'पूरे बिहार में अपराधियों का कहर जारी है. जहां जिसे चाहे वहां अपराधी मौत के घाट उतार देते हैं. पटनासिटी के व्यवसायी भी अपराधियों के निशाने पर हैं. हर जगह कोहराम मचा है. क्योंकि हमारी सरकार अपराधियों के आगे सुस्त पड़ गई है. विधानसभा स्पीकर कहते हैं कि प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता. मुख्यमंत्री पर सारे सुरक्षकर्मियों के बीच हमला, यह सुशाशन का सबसे बड़ा सबूत है'- पप्पू यादव, जाप संरक्षक

ये भी पढ़ेंः JDU नेता दीपक मेहता के परिजनों से मिले पप्पू यादव, बोले- हत्या की जांच CBI से कराए सरकार

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ये भी कहा कि जब तक व्यवसाय की सुरक्षा के लिये व्यवसायी सुरक्षा कानून नही बनेंगे, तब तक व्यवसायियों की सुरक्षा नहीं हो सकती. जो पटनासिटी एक हजार करोड़ से उपर रेवेन्यू देता हो, उस पटनासिटी की सुरक्षा ना हो ये कैसे हो सकता. जिस जाति का भी कारोबारी हो, अगर वो किसी भी कारोबार में लगा है, तो उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने लिए सरकार को एक्ट लाना चाहिए.

बता दें कि बुधवार को पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के मछरहट्टा मंडी में तेल व्यवसायी प्रमोद बागला की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दिन दहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. बताया गया कि रंगदारी में 1000 रुपये नहीं दिए जाने पर व्यवसायी की हत्या कर दी गई. घटना के बाद चंद मिनटों में ही मछरहट्टा मंडी बंद हो गया. इसके विरोध में दुकानदारों ने सड़क जामकर दिया और चौक थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.