ETV Bharat / state

मसौढ़ी में मुकेश के परिजनों से मिले पप्पू यादव, बोले- 'जमीन, शराब और बालू के लिए हो रही है हत्याएं'

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:54 PM IST

मुकेश हत्याकांड मामले में मृतक के परिजनों से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav met Mukesh family in Patna ) मसौढ़ी पहुंचे. उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दी जाए. वहीं बिहार में हत्या के पीछे जमीन, शराब और बालू को कारण बताया. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी में मुकेश के परिजन से मिले पप्पू यादव
मसौढ़ी में मुकेश के परिजन से मिले पप्पू यादव

मसौढ़ी में मुकेश के परिजन से मिले पप्पू यादव

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रेवां पंचायत के गेल्हा बिगहा गांव में 18 दिसंबर को मुकेश कुमार नाम के एक युवक की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले को लेकर मृतक के परिजनों से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav ) गुरुवार को गेल्हा बिगहा गांव पहुंचे है. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन, शराब और बालू के लिए हत्याएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में सिर कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित परिजन को 50 हजार रुपये की मददः गेल्हा बिगहा गांव में पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर यथा संभव मदद करने का भरोसा दिया. वहीं अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सरकार से सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने मुकेश के परिजन को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. साथ ही बेटियों के नाम पर 25 हजार फिक्स करने की बात कही.

दारू, जमीन और बालू के लिए हो रही हत्याः पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में इन दिनों जमीन माफिया, शराब माफिया, दबंग और पुलिस एवं राजनेताओं का नेक्सेस चल रहा है. इसको लेकर किसी भी व्यक्ति की जान लेना आसान हो गया है. ऐसे में मसौढ़ी के गेल्हा बिगहा गांव में एक युवक की हत्या होना बहुत ही शर्मनाक है. मृतक की चार बेटियां हैं. अब इसका कौन सहारा बनेगा? हमने 25-25 हजार रुपये चारों बेटियों के नाम पर बैंक में फिक्स करने की घोषणा की है.

अपराधी, नेता और अधिकारियों का नेक्सस कर रहा कामः पप्पू यादव ने कहा हमने अभी एसएसपी से बात की है. उन्होंने बताया कि इसमें चार अपराधियों को नामजद आरोपी बनाया गया है. एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है, बाकी बचे लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में इन दिनों भू माफिया शराब माफिया और जमीन कब्जा करने वाले और दबंग राजनेताओं का नेक्सस चल रहा है. जिसको लेकर बिहार में एक बार फिर से क्राइम बढ़ गया है. ऐसे में हम पूरे बिहार में घूम रहे हैं, जहां पर अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. मुकेश कुमार की पत्थर से कूच कर हत्या हुई है. यह बहुत ही निंदनीय घटना है.

"बिहार में दो तीन ऐसे मुद्दे हैं जिसके चलते मर्डर आम बात हो गई. इसमें जमीन, बालू और दारू के कारण हत्या हो रही है. अपराधी, नेता और अधिकारियों का नेक्सस काम कर रहा है. अभी मैं 50 हजार रुपया मदद के स्वरूप इस परिवार को दूंगा और 25-25 हजार चारो बेटियों के नाम से फिक्स करूंगा" -पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.