ETV Bharat / state

'डूबते पटना को बचाने के लिए एक चॉपर नहीं था, मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी के लिए 15 हेलिकॉप्टर?'

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:15 PM IST

12 हेलीकॉप्टर के अलावा तीन प्लेन से फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. वहीं, इसके अलावा बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल से भी फोटोग्राफी की जायेगी. वहीं, सबसे बड़ी मानव श्रृंखला की मान्यता के लिए विश्व की एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है.

patna
पप्पू यादव

पटनाः 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली को लेकर सरकार मानव श्रृंखला बनाने जा रही है. इसमें 12 हेलीकॉप्टर और तीन प्लेन से फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जायेगी. सरकार के इस फैसले के बाद सियासत तेज हो गई है. पूर्व सांसद और जाप संरक्षक पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि डूबते पटना को बचाने के लिए एक चॉपर तक नहीं था और अब 12 हेलिकॉप्टर से वीडियोग्राफी की जा रही है.

पूर्व सांसद ने ट्वीट कर हेलीकॉपटर से मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी कराने पर नीतीश सरकार की कड़ी आलोचना की है. जाप नेता ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. पप्पू यादव ने लिखा, 'क्या नीतीश जी पटना जलजमाव में डूबा था तो लोगों को बचाने के लिए आपके पास एक चॉपर नहीं था. आपके स्टेपनी डिप्टी सीएम तीन दिन तक फंसे रहे, बिहार की गौरव शारदा सिन्हा जी त्राहिमाम करती रहीं, एक अदद हेलीकॉप्टर नहीं था. आज मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी के लिए 15 हेलिकॉप्टर. बेशर्म कहीं के.'

  • क्या नीतीश जी पटना जलजमाव में डूबा था तो लोगों को बचाने के लिए आपके पास एक चॉपर नहीं था!आपके स्टेपनी डिप्टी सीएम तीन दिन तक फंसे रहे,बिहार की गौरव शारदा सिन्हा जी त्राहिमाम करती रही,एक अदद हेलीकॉप्टर नहीं था।

    आज मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी के लिए 15 हेलिकॉप्टर! बेशर्म कहीं के!

    — Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार मान लें ये शर्त तो हम करेंगे मानव श्रृंखला का समर्थन'

गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे सीएम नीतीश
बता दें कि 12 हेलीकॉप्टर के अलावा तीन प्लेन से फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. वहीं, इसके अलावा बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल से भी फोटोग्राफी की जायेगी. वहीं, सबसे बड़ी मानव श्रृंखला की मान्यता के लिए विश्व की एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लोगों को भी बुलाया गया है. कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा, इसमें सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के अलावा सभी वीआईपी वहां मौजूद रहेंगे.

Intro:Body:

pappu yadav attack on nitish kumar for fiteen helicopter use in human chain


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.