तीसरे चरण के नामांकन के पहले दिन 10,072 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:24 PM IST

पंचायत चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन गुरुवार को प्रारंभ हो गया. अभी तक 10,072 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. पंचायत स्तर पर पांच पदों के लिए प्रखंडों में एवं जिला परिषद् के लिए अनुमंडल मुख्यालयों में उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

पटनाः पंचायत चुनाव 2021 का बिगुल बज गया है. पहले चरण और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई है. तीसरे चरण के नामांकन (Third Phase Nomination) की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू है. ऐसे में तृतीय चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के पहले दिन 10,072 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. जिनमें सार्वाधिक 5,339 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः तीसरे चरण के पहले दिन नौबतपुर-बिक्रम प्रखंड में 598 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

10,072 नामांकन पत्र में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1139, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 831, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 879 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए5339, सरपंच के लिए 623 ग्राम कचहरी पंच के लिए 1661 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

10,072 नामांकन पत्रों में से 9710 नामांकन पत्रों का निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा बेवसाइट पर इंट्री कर दिया गया है. आयोग द्वारा भी पंचायत आम निर्वाचन 2021 में ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की सुविधा वेबसाइट के माध्यम से दी गई है. जिसमें तृतीय चरण के नामांकन के लिए अब तक 145 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन नामांकन भी दाखिल किया गया है.

आपको बता दें कि तृतीय चरण के नामांकन की शुरुआत 16 सितंबर से हो गई है. जो 22 सितंबर तक चलेगी. 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 27 सितंबर का नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा वापस भी लिए जा सकते हैं. साथ ही उसी दिन बचे प्रत्याशियों के प्रतीक चिन्ह भी आवंटन कर दिए जाएंगे. इस चरण के लिए मतदान 8 अक्टूबर को होगा और मतगणना 10 और 11 अक्टूबर को होगा.

पटना जिले के नौबतपुर और विक्रम में भी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पटना जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस लिया है. नामांकन में भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो या किसी प्रत्याशियों को नामांकन करने में समस्या ना हो, इसके लिए भी पूरी तरह से व्यवस्था बनायी गयी है.

राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल में प्रदेश के कहीं से कोई भी अपनी समस्याओं को लेकर कॉल कर सकते हैं. जिसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी की गई है. 1800 345 7243 या sec.bihar.nic.in वेबसाइट के माध्यम से सूचना दे सकते हैं. बता दें कि दूसरे दिन के नामांकन की जानकारी खबर लिखे जाने तक राज्य निर्वाचन आयोग ने अपडेट नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने ही 2006 में दिया पंचायतों में आधी आबादी को आरक्षण, बदली महिलाओं की सोच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.