ETV Bharat / state

बिहार में गति पकड़ रही धान खरीद, क्या पूरा हो जाएगा 45 लाख टन खरीद का टारगेट?

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 6:53 PM IST

बिहार में धान की खरीद
बिहार में धान की खरीद

बिहार में धान की खरीद (Paddy Procurement in Bihar) ने अब रफ्तार पकड़ ली है. लेकिन दक्षिण बिहार में धान खरीद 15 नवंबर से शुरू होगी. सूबे में इस साल सरकार ने 45 लाख मिट्रिक टन खरीद का टारगेट रखा है. पढ़ें पूरी कबर

पटना: बिहार में अब किसानों से धान खरीद में तेजी आ रही है. अब तक राज्य के 1.37 लाख से अधिक किसान धान बेचने को लेकर अपना पंजीकरण करा चुके हैं. अभी तक हालांकि दक्षिण बिहार में धान खरीद (Paddy Procurement in Soth Bihar ) का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, लेकिन 15 नवंबर से इस इलाके में भी धान की खरीद प्रारंभ हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Paddy Procurement India: जानें क्या है राज्यों में धान खरीद, भुगतान व भंडारण की स्थिति

क्या पूरा हो जाएगा 45 लाख टन खरीद का टारगेट? : सहकारिता विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सात नवंबर तक 670 किसान एमएसपी पर धान (Bihar farmers sold paddy on msp) बेच चुके हैं. राज्य में इस वर्ष 45 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि किसानों का धान पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित उचित समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है.

''धान बेचने के लिए एक लाख 10 हजार से ज्यादा किसानों ने पैक्स में जाकर धान बेचने का पंजीकरण करा चुके हैं. पिछले वर्ष शत प्रतिशत रिकॉर्ड धान की खरीददारी की गई थी. इस वर्ष भी शत प्रतिशत धान की खरीद सुनिश्चित की जाएगी.'' - लेसी सिंह, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री

धान का समर्थन मूल्य 2040 रुपए प्रति क्विंटल : लेसी सिंह ने कहा कि, इस वर्ष साधारण धान का समर्थन मूल्य 2040 रुपए प्रति क्विंटल और ए ग्रेड का मूल्य 2060 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जिलेवार धान की खेती का सही आकलन कराया जा रहा है. अनुमानित उपज के आधार पर धान खरीद का लक्ष्य जिलावार तय किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.