ETV Bharat / state

Corona Alert: ऑपरेटर के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट बंद, ऐसे में कैसे होगा कोरोना मरीजों का इलाज?

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:29 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों में तैयारियां शुरू हो गई है. दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है लेकिन वहां ऑपरेटर के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट बंद है. ऐस में सवाल उठता है कि अगर स्थिति विकराल हुई तो कैसे कोरोना मरीजों का इलाज हो पाएगा?

ऑपरेटर के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट बंद

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus In Bihar) लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है. इसी कारण सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिखने लगा है. दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भी कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों को इलाज करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. अस्पताल में एक सप्ताह से ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार है लेकिन ऑपरेटर के अभाव में धूल फांक रहा है.

ये भी पढे़ं- Buxar News: सदर अस्पताल में सेनिटाइजर और मास्क तक उपलब्ध नहीं, ऐसे में कोरोना से कैसे लड़ेंगे?

कोरोना से बचाव की तैयारी: राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत में जानकारी मिली है कि कोविड से निपटने की तैयारी करने का निर्देश मिला है. उसी के तहत अनुमंडलीय अस्पताल में भी कोविड से निपटने के लिए हर तरीके से तैयारी की जा रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट करने के लिए अस्पताल के पुरूष वार्ड को 9 बेड का वार्ड तैयार किया गया है. मरीजों को जरूरत पड़ने पर वार्ड में रखकर इलाज किया जाएगा. सरकार ने साथ ही साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी रिजर्व रख लिया है.

"अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के बाद टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्त नहीं की गई. यहीं कारण है कि ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं किया जा सका". - डॉ अजय, अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक ने क्या बोला?: दानापुर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हर तरह का तैयारी की गई है. अस्पताल में कोरोना जांच केंद्र पर प्रत्येक दिन 160 से 190 मरीजों का कोरोना जांच किया जाता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 118 एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया. साथ ही 60 आरटीपीसीआर जांच की गई. इन सभी लोगों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.