ETV Bharat / state

Opposition Unity: 5 मई को नवीन पटनायक और हेमंत सोरेन से मिलने जाएंगे नीतीश कुमार!

author img

By

Published : May 3, 2023, 3:32 PM IST

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

मिशन 2024 के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमाम भाजपा विरोधी दलों को एकजुट (Nitish Kumar Opposition unity) करने का प्रयास कर रहे है. 11 से 13 अप्रैल तक दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं के अलावा कई नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद 24 अप्रैल को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की. अब नीतीश कुमार एक और दौरा पर जाने वाले हैं. इस बार नवीन पटनायक और हेमंत सोरेन से मुलाकात होने वाली है. पढ़ें, विस्तार से.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को लेकर एक बार फिस बिहार से बाहर दौरा करने वाले हैं. 24 अप्रैल को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से लखनऊ जाकर मुलाकात की थी. अब उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने (Nitish Kumar will meet Naveen Patnaik) जा रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात हो सकती है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया है विपक्षी एकजुटता का तो क्यों नहीं जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः Opposition unity: नीतीश कुमार बना रहे हैं रोड मैप, कांग्रेस के साथ सबको लाना बड़ी चुनौती

सब का सहयोग मिल रहा: मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 5 मई को उड़ीसा जा सकते हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा हमारे लिए गर्व की बात है हमारे नेता ने विपक्षी एकजुटता के लिए भाजपा हटाओ देश बचाओ का संकल्प लिया है. उमेश कुशवाहा ने कहा बीजेपी लोकतंत्र को कुचलना चाह रही है, यह तो अच्छी बात नहीं है. इतिहास बदलने की कोशिश हो रही है तो उसे बचाने के लिए मुख्यमंत्री प्रयास कर रहे हैं. सब का सहयोग मिल रहा है.

"हमारे लिए गर्व की बात है हमारे नेता ने विपक्षी एकजुटता के लिए भाजपा हटाओ देश बचाओ का संकल्प लिया है. सब का सहयोग मिल रहा है. धैर्य रखिये विपक्षी एकजुटता का रिजल्ट भी आएगा, आखिर बीजेपी क्यों घबराई हुई है"- उमेश कुशवाहा , प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

एकजुटता का प्रयास: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार विपक्ष के एकजुटता का लगातार प्रयास कर रहे हैं. 11 अप्रैल को दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. अब तक अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं. फोन पर भी बातचीत हो रही है. अब उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिलने जाने वाले हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री से ललन सिंह मिल चुके हैं और नीतीश कुमार भी मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.