ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक बिल पर JDU के वॉकआउट पर विपक्ष का निशाना, कहा- दोहरी राजनीति करती है पार्टी

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 4:56 PM IST

opposition-attacked-on-jdu-for-there-stand-on-triple-talaq-bill

ट्रिपल तलाक बिल के मुद्दे पर जेडीयू ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था. इसको लेकर विपक्ष ने जेडीयू पर निशाना साधा है. कांग्रेस और आरजेडी नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार दोहरी राजनीति करते हैं.

पटना: काफी समय से राज्यसभा में लटका ट्रिपल तलाक बिल मंगलवार को पास हो गया. इस बिल को राज्यसभा में पारित कराने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों ने अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरी तरफ कई पार्टियों का सदन से वॉकआउट कर जाना और वोटिंग में हिस्सा न लेना भी इस बिल के पास होने की मुख्य वजह रही. वोटिंग का बहिष्कार करने में जेडीयू भी शामिल था. इसको लेकर विपक्ष ने पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

तीन तलाक बिल के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने अप्रत्यक्ष रूप से जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सदन में कुछ और कहते हैं और सड़क पर कुछ और. कादरी ने कहा कि इन्हें सदन में वोटिंग करनी चाहिए थी. लेकिन ये सदन से अब्सकांड कर गए. अब्सकांड कर आपने सरकार की मदद की. इससे इनकी दोहरी राजनीति उजागर हुई है.

विपक्ष का हमला

राजद ने साधा निशाना
इस मुद्दे पर राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो गुड़ खाएं और गुलगुल्ला से परहेज वाली बात है. या तो आप गुड़ खा लें या गुलगुल्ला से परहेज कर लीजिए.

बता दें कि सदन में जेडीयू लगातार ट्रिपल तलाक बिल का विरोध कर रहा था. लेकिन पार्टी ने राज्यसभा में हुई वोटिंग के दौरान वॉकआउट कर दिया. वहीं, राज्यसभा में हुई वोटिंग में बिल के समर्थन में 99 तो विरोध में 84 सदस्यों ने वोटिंग की.

Intro:तीन तलाक बिल मुद्दे पर नीतीश कुमार को विपक्ष ने खेलना शुरू कर दिया है। विपक्ष नए जजों पर हमला करते हुए कहा कि नितीश कुमार दोहरी राजनीति कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने सीधा हमला करते हुए कहा कि अगर जेडीयू तीन तलाक बिल का विरोध कर रही थी तो उसे विपक्ष में छूट भी करना चाहिए था।
कादरी ने कहा कि विरोध करने के बाद सदन का बहिष्कार करना भी सरकार का पक्ष ही माना जाता है। इस बिल के विरोध में वोट कर जेडीयू को जनता के बीच अपने विचार को रखना चाहिए था।


Body:स्टेटस रितेश कुमार पर आरोप है कि वे बिल के मुद्दे पर सदन का बहिष्कार कर मोदी सरकार के पक्ष में काम किया है। देश की जनता नीतीश कुमार की दोहरी रणनीति को बखूबी समझ रही है।

वही इस मुद्दे पर राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार गुड़ खाकर के गुड़गुल्ले से परहेज कर रहे हैं।



Conclusion:तीन तलाक दे दो नीतीश कुमार की पार्टी का सरकार के खिलाफ वोट नहीं करना विपक्ष के लिए मुद्दा बन गया है। आलोक मेहता कहते हैं कि नीतीश कुमार के इस रवैया से राज्य के अल्पसंख्यकों के बीच जेडीयू का चेहरा और चरित्र उजागर हों गया। अब बिहार में यह नहीं चलेगा कि गुड़ खाएं और गुड़गुल्ले से परहेज करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.