ETV Bharat / state

पटना साइंस सेंटर में लगा बच्चों के लिए ऑनलाइन समर कैंप, घर बैठे बच्चों को मिल रहे तकनीकी ज्ञान

author img

By

Published : May 17, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:39 PM IST

बच्चों को नए तकनीकी ज्ञान के लिए श्री कृष्ण साइंस सेंटर ने ऑनलाइन समर कैंप की शुरुआत कर दी है. इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को नए नए तकनीकी ज्ञान दी जा रही है. ताकि लॉकडाउन में घर पर रह रहे बच्चे कुछ नया सीख सकें.

online summer camp in patna
online summer camp in patna

पटना: कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों की पढ़ाई हुई है. ऐसे में बच्चों के लिए आनलाइन समर कैंप की शुरुआत की गई है. इसके जरिये बच्चों का तकनीकी ज्ञान बढ़ाया जा रहा है. इस ऑनलाइन समर कैंप की शुरुआत श्री कृष्ण साइंस सेंटर ने की है.

online summer camp in patna
श्री कृष्ण साइंस सेंटर

यह भी पढ़ें- सभी सविधाओं से लैस हैं पटना के कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल, मरीजों ने जताई खुशी

ऑनलाइन समर कैंप
राजधानी में बच्चों को कोरोना काल में सकारात्मक तरीके से व्यस्त रखने के लिए सरकार ने अब सरकारी संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन समर कैंप की शुरुआत कर दी है. पटना में स्थित श्री कृष्ण साइंस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन समर कैंप से बच्चों को विज्ञान से जुड़ी जानकारी दी जा रही है. साथ ही कई तरह की गतिविधियों के बारे में भी इन्हें बताया जा रहा है. इस समर कैंप से बच्चों को जुड़ने के लिए सिर्फ इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत होगी.

online summer camp in patna
बच्चों के लिए वर्चुअल समर कैंप

'बच्चे घर में बोर ना हो इसके लिए ऑनलाइन कैंप की व्यवस्था की गई है. बच्चे लगातार इस समर कैंप में ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल समाप्त होने के बाद बच्चे इस साइंस सेंटर से अपना प्रमाण पत्र ले सकते हैं.'- संतोष कुमार, पदाधिकारी, श्री कृष्ण साइंस सेंटर. पटना

बच्चों को दी जा रही विज्ञान से जुड़ी जानकारियां
श्री कृष्ण साइंस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन समर कैंप की शुरुआत 15 मई से ही हो गई है. सप्ताह में 2 दिन बच्चों को इस समर कैंप के माध्यम से विज्ञान से जुड़ी हर चीज बतायी जा रही है. शनिवार रविवार को साइंस सेंटर के संचालक द्वारा इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों के दिमाग को विकसित करने की कोशिश की जा रही है.

कैसे करें ऑनलाइन समर कैंप
इस समर कैंप में बच्चे 15 मई से 30 मई तक जुड़ सकते हैं और विज्ञान के बारे में नई नई तकनीक सीख सकते हैं. श्री कृष्ण साइंस सेंटर के अधिकारी बताते हैं कि इस समर कैंप में जो बच्चा जुड़ना चाहता है. वो इस संस्था के वेबसाइट skscienceCentre.org से जुड़ सकते हैं. पिछले 2 दिन में 15 और 16 मई को समर कैंप में 26 और 23 बच्चे जुड़े हुए थे. इस समर कैंप के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोट्स, केमिस्ट्री, बायो, फिजिक्स से जुड़े ज्ञान बच्चों को दिया जा रहा है. जिस कैंप में बच्चे हिस्सा लेंगे उन बच्चों से ऑनलाइन के माध्यम से मात्र 100 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जा रहा है और उन्हें 60 मिनट तक हर क्लास के बारे में जानकारी दी जा रही है.

ऑनलाइन योगा और डांस क्लास
कोरोना संक्रमण के दौरान बच्चे फिट रहें, मनोरंजन भरपूर करें इसके लिए कई प्राइवेट संस्थान अगले सप्ताह से ऑनलाइन समर कैंप के माध्यम से योगा डांस क्लास की शुरुआत करने जा रही है. जिसमें बच्चे भाग ले सकते हैं. प्राइवेट संस्थानों की मानें तो इस ऑनलाइन समर कैंप के लिए जो भी बच्चे इस कैंप के साथ जुड़ेंगे. उनसे 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा. और उन्हें मनोरंजन के साथ फिट रखने के लिए योगा सिखाई जाएगी.

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.