ETV Bharat / state

विश्व पृथ्वी दिवस पर किलकारी ने किया ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन, 15 सौ बच्चों ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:26 PM IST

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद हैं. लेकिन बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. इसी कड़ी में बिहार बाल भवन किलकारी ने विश्व पृथ्वी दिवस पर ऑनलाइन पेंटिंग, फोटोग्राफी, क्विज और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें 8 से 16 वर्ष के करीब 1500 बच्चों ने हिस्सा लिया.

Online Competition organized on World Earth Day due to corona in Patna
Online Competition organized on World Earth Day due to corona in Patna

पटना: बिहार में कोरोना संक्रण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. इसकी भयावहता को देखते हुए नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. साथ ही 15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थाओं को बंद कर दिया गया है. इसलिए बिहार बाल भवन किलकारी की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस पर ऑनलाइन पेंटिंग, फोटोग्राफी, क्विज और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का थीम पृथ्वी संरक्षण रखा गया. प्रतियोगिता में 8 से 16 वर्ष के करीब 1500 बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने ऑनलाइन ही पृथ्वी संरक्षण का संदेश देते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया. साथ ही बच्चों ने पृथ्वी संरक्षण को लेकर लिखे पत्र में कई सुझाव दिए. वहीं, पौधारोपण प्रतियोगिता में बच्चों ने पौधे लगाकर उसकी तस्वीर भेजी और पृथ्वी के पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया.

25 अप्रैल को परिणाम
इस मौके पर किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि बच्चों ने पृथ्वी संरक्षण को लेकर बहुत ही सुंदर चित्रकारी की है. अच्छे सुझाव के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया. हालांकि इसका परिणाम 25 अप्रैल को किलकारी के सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया जाएगा.

नई-नई चीजों से करवाया जाएगा अवगत
इसके अलावा ज्योति परिहार ने बताया कि देश सहित राज्य में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इससे बच्चों को फिर से घरों में बंद होना पड़ रहा है. ये बच्चों के लिए आफत है. लेकिन हम रुकने वाले नहीं है. हम ऑनलाइन ही बच्चों को नई-नई चीजों से अवगत करवाएंगे. इससे बच्चे लगातार प्रैक्टिस में रहेंगे और समय आने पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.